अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या23नवम्बर23*लंका दहन,विभीषण शरणागत,अंगद रावण संवाद की हुई सुंदर प्रस्तुति
भेलसर(अयोध्या)बीती रात्रि रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला के नौवें दिन लंका दहन, विभीषण शरणागत, अंगद रावण संवाद की सुंदर प्रस्तुति की गई। जिसमें कार्यक्रम के डायरेक्टर दीपक सिंह द्वारा रावण का किरदार निभाया गया वहीं अंगद का किरदार अंकित पांडेय करते हुए नजर आए दोनो में लंबा संवाद चला। रामादल से हनुमान का किरदार निभा रहे सुरेश गुप्ता सीता की खोज करते हुए लंका जा पहुंचे मेघनाथ का रोल कर रहे रामबोध यादव ने ब्रह्मफांस का प्रयोग कर बंदी बना लिया और लंका ले आए रावण ने कहा बानर को उसकी पूंछ से बहुत प्रेम होता है उसमे आग लगा दी जाए आग लगाने के बाद हनुमान ने उलट पलट लंका में आग लगा दी फिर रामादल वापस आ गए। विभीषण का किरदार निभा रहे ननकऊ गौतम ने रावण को समझाने का बहुत प्रयास किया किंतु रावण ने उनकी एक न मानी और लात मारकर लंका से बाहर कर दिया। वहीं अंगद राम के कहने के अनुसार शांति का प्रस्ताव लेकर लंका पहुंचे रावण को समझाया किंतु रावण अपने अहंकार में चूर शांति का प्रस्ताव ठुकरा दिया और अंगद से कहा जब तक रावण के जान में जान है तब तक रावण जानकी को वापस कदापि नही करेगा। भव्य कार्यक्रम में राम का किरदार ललित कसौधन और लक्ष्मण का किरदार संदीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम लोग गवाह बने लोगों ने कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*