कौशाम्बी23नवम्बर23*भागवत कथा पंडाल में भक्त जनों की उमड़ रही भीड़*
*बैरमपुर कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैरमपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल में श्रोताओं की अपार भीड़ उमड़ रही है प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन हो रहा है प्रभु की भक्ति में पूरा गांव मग्न है ब्रम्ह ऋषि आनंद धाम वृंदावन के कथा वाचक नागेंद्र बाबू मिश्रा उर्फ आनंद महाराज श्रीमद् भागवत कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन कर भक्तों को भाव विभोर कर रहे हैं कथावाचक के मुखार बिंदु से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ कथा का श्रवण कर प्रभु की भक्ति में लीन हो रही है पूरा पंडाल जयकारे से गूंज रहा है श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन गोपी उद्धव संवाद कथावाचक नागेंद्र बाबू मिश्र उर्फ आनंद जी महाराज द्वारा सुनाया गया है मुख्य श्रोता विद्या देवी पत्नी शिवप्रसाद मिश्र कथा सुनने वाले ग्रामवासी सिद्ध नारायण मिश्र राधे श्याम चतुर्वेदी अवध नारायण मिश्रा मूलचंद मिश्रा राम भाई मिश्रा पृथ्वी मिश्रा राजकुमार मिश्रा गिरधर गोपाल पांडे उद्धव मिश्र शाहिद सैकड़ो महिला पुरुष भक्त श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन पंडाल में पहुंच रहे हैं

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें