ब्रेकिंग
अयोध्या23नवम्बर23*कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा,
पंचकोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धा शबाब पर, कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा, पूरी रात श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा, आज देर शाम 7:21 पर समाप्त होगी परिक्रमा , 14 कोस की परिक्रमा में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए थे शामिल, पंच कोस की परिक्रमा में 30 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का है अनुमान,बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की की गई है तैनाती, परिक्रमा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से अभिभूत हैं श्रद्धालु,कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद,प्रशासनिक तैयारी का गुणगान कर रहे हैं श्रद्धालु, पंच कोस की परिक्रमा में राम मंदिर निर्माण का दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में युवा कर रहे हैं परिक्रमा, परिक्रमा पथ पर युवा जय श्री राम और राम नाम संकीर्तन में डूबे आ रहे हैं नजर ,चेहरे पर सीताराम और जय श्री राम लिखा युवा कर रहे हैं परिक्रमा।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी