September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर23नवम्बर23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी,

कानपुर नगर23नवम्बर23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी,

कानपुर नगर23नवम्बर23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी,

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0, जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह, जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, संयुक्त विकास आयुक्त एन0बी0 सविता, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक के0के0 सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यकी रजनीश राजपूत व सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-*
◆ जनपदों में यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर में तथा परिसर के बाहर आस-पास किसी भी प्रकार का जल भराव एवं गन्दगी नहीं रहे।
◆ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत ग्रामों में गृहों अथवा प्रतिष्ठानों से संग्रहित अपशिष्ट हेतु उपयोगकर्ता शुल्क लें। मॉडल के रुप में 10 ग्राम विकसित करें।
◆ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनार्न्तगत लक्षित लाभार्थियों को ई0के0वाई0सी0 शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए, जहाँ कमी है, मुख्य विकास अधिकारी, कार्मिकों को लगाकर अभियान के रूप में सभी लाभार्थियों का ई0के0वाई0सी0 कराना सुनिश्चित करायें।
◆ पराली प्रबन्धन-फसल अवशेष जलाने की घटनाएं आने पर तत्काल उनके विरुद्ध अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जाए और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। विशेष रुप से यह सुनिश्चित करें कि सफाई कर्मी अथवा निवासियों द्वारा कूड़े जलाए नहीं जाए। फिल्ड स्तरीय अधिकारी जहाँ भी कूड़ा जलते देखे वहां लोगों को जागरुक करें।
◆ निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप धान क्रय की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
◆ जनपदों में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराएं। यह सुनिश्चित करें कि हाईवे पर किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश नहीं पाया जाए। मिशन मिलियन सेक्सड कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत अच्छी प्रगति सुनिश्चित की जाए। पालतू पशुओं को खुला छोड़ने पर संरक्षक से जुर्माना वसूला जाए।
◆ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति प्रत्येक दशा में 85 प्रतिशत तक सुनिश्चित किया जाए।
◆ संचारी रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य, प्रशासन तथा पंचायत/नगर निकाय मिल कर काम करें।
◆ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन डाले जाने हेतु सड़कों को तत्काल मोटरेबल बना दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी रेट्रोफिटिंग कार्यों को ग्राम पंचायत को हस्तगत कराने से पूर्व स्वयं गुणवत्ता सम्बन्धित सत्यापन आवश्यक करा लें।
◆ अधूरे/अपूर्ण ग्रामीण आवासों को सूचीबद्ध करें, जिन लाभार्थियों द्वारा प्रथम किश्त का ही उपभोग नहीं किया गया है। ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित करके लाभार्थी/गलत स्वीकृत कराने वालों से धनराशि वसूली की कार्यवाही करें।
◆ जिलाधिकारी प्रत्येक माह के प्रारम्भ में ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की सूचनाओं का अनुश्रवण कर लें।
◆ हॉट कुक्ड मील योजना-योजनार्न्तगत ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी को-लोकेटेड एवं नान को-लोकेटेड ऑंगनवाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कराकर गाईड-लाइन्स के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
◆ सोलर स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र विकास निधि से जिला योजना में प्रस्ताव प्राप्त करके तत्काल शासन को प्रेषित किया जाए।
◆ जनपद इटावा एवं कन्नौज के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय सीमा से कम होने पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड इटावा एवं कन्नौज को चेतावनी पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
◆ ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग भवन/सड़क निर्माण में प्रगति कम है इस हेतु अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को चेतावनी पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
◆ संयुक्त निबन्धन सहकारिता के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये गये।
————-

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.