औरैया25अगस्त21* नगलापाठक मे रक्षाबंधन के दिन अवैध असलाह के साथ दो युवको की फोटो हुई वायरल।
फफूँद (औरैया)-औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र नगला पाठक मे पुरानी रंजिश के चलते मुकेश तिवारी पुत्र श्री गोपाल तिवारी
के द्वारा मुकदमा 307 की कार्रवाई पहले से ही चल रही थी उक्त प्रकरण में समझौता बनाने के लिए विपक्षीगण मयंक पाठक पुत्र श्री रामजी लाल , अंशु मिश्रा पुत्र श्री राम प्रकाश ने मुकेश तिवारी पुत्र श्री गोपाल तिवारी पर अवैध असलाहो के साथ किया हमला कर दिया। । जिससे पीड़ित ने किसी प्रकार से भाग कर अपने प्राणो की रक्षा की। और विपक्षियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्य वाही करने की मांग की है।और पीड़ित ने यह भी बताया है की उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो अपनी दबंगई के बल पर पूरे गाँव मे अपना रुतबा दिखाते है। और आये दिन मारपीट कर गाँव मे झगडा करते है। जिससे ग्रामीण मे भय बना हुआ है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।