July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21नवम्बर23*14 कोसी परिक्रमा में शिविर लगाकर की गई श्रद्धालुओं की सेवा

अयोध्या21नवम्बर23*14 कोसी परिक्रमा में शिविर लगाकर की गई श्रद्धालुओं की सेवा

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या21नवम्बर23*14 कोसी परिक्रमा में शिविर लगाकर की गई श्रद्धालुओं की सेवा

भेलसर(अयोध्या)अयोध्या में चल रहे 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु समर्पण उत्थान सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षित वालंटियर द्वारा विकास प्राधिकरण के कैंपस में प्राथमिक उपचार शिविर लगाया गया शिविर का शुभारंभ सिविल लाइंस अयोध्या के पार्षद भाजपा नेता जय नारायण सिंह ने रिबन काट कर व लोगों को दवा वितरण कर किया और कहा कि सोसायटी का कार्य बहुत ही सराहनीय है समर्पण उत्थान सोसायटी लगातार कई वर्षों से 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में शिविर लगाकर हजारों श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराती है शिविर के माध्यम से लगभग 6281 लोगों को दर्द निवारक गैस दस्त दर्द निवारक स्प्रे व चोटिल 572 श्रद्धालुओं को मरहम पट्टी की गई व धूल से बचने हेतु हजारों बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मास्क भी वितरण किया गया इस मौके पर सोसायटी के संरक्षण डा.अजय मोहन श्रीवास्तव,सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,सचिव रामराज,प्रबंधक राकेश चंद्र श्रीवास्तव,उप प्रबंधक डॉक्टर विकास श्रीवास्तव,उपसचिव संतोष मिश्रा,वरिष्ठ सदस्य हंसराज,डॉ .एम.एल. राजन,युवा समाजसेवी रवि विश्वकर्मा,अमित शर्मा,अवधेश यादव,मनोज मौर्य उमेश कुमार आदि लोगो ने कैंप मे अपना सहयोग प्रदान किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.