बागपत26अगस्त21* लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने 25 वा स्थापना दिवस मनाया|**
211 देशों में अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्टिक 321 C1 जनपद बागपत ने आज बुधवार 25 अगस्त 2021 को लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में अपना 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया इस अवसर पर एक निराश्रित महिला को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन भेट की गई एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन दीपक गोयल एवं संस्थापक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता सचिव लॉयन पंकज गुप्ता ने केक काटकर सभी को बधाइयां दी एवं डॉ रामलाल उपाध्यक्ष लॉयन आशुतोष मित्तल उपाध्यक्ष अजय मित्तल पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री लॉयन कौशल त्यागी विभोर जिंदल डॉक्टर दीपक शर्मा सहित उपस्थित अनेक नेत्र परीक्षण के लिए उपस्थित नेत्र रोगियों को प्रसाद बांटा गया इस अवसर पर संस्थापक लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा ठीक 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन गवर्नर स्वर्गीय लॉयन प्रताप स्वरूप दुबलीश जी के कर कमलों से स्थापना हुई थी सभी से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल में सेवा कार्यों के माध्यम से अपना विशिष्ट स्थान बनाए हुए हैं जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्टीपल एवं मंडल से सैकड़ों पुरस्कार प्राप्त हुए हैं इसके लिए क्लब का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है अध्यक्ष लॉयन दीपक गोयल सभी का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की क्लब सदस्यों के सहयोग से निरंतर प्रगति करेगा और मंडल में अपना विशिष्ट स्थान बनाए रखेगा!
सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।