कानपुर नगर20नवम्बर23*उत्तर प्रदेश विधान सभा की याचिका समिति (2022-23) की प्रथम उप समिति की बैठक हुई।
उत्तर प्रदेश विधान सभा की याचिका समिति (2022-23) की प्रथम उप समिति की बैठक आज दिनांक 20 नवम्बर, 2023 को मा0 अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मा0 सदस्य विधान सभा जनपद उन्नाव पंकज गुप्ता, मा0 सदस्य विधान सभा जनपद हरदोई आशीष कुमार सिंह (आशू), मा0 सदस्य विधान सभा जनपद फतेहपुर कृष्णा पासवान, मा० सदस्य विधान सभा अमिताभ बाजपेयी, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निगम उ0प्र0 शासन पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ०प्र० दीपा त्यागी, जिलाधिकारी विशाख जी, निदेशक चिकित्सा उपचार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ०प्र० के०एन० तिवारी, प्रधानाचार्य जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज डा० संजय काला, उप प्रधानाचार्य जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज डा0 रिचा गिरि, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये अंजू दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक रंजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मा० कांशीराम चिकित्सालय डा0 स्वदेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कमलापति मेमोरियल चिकित्सालय डा० आर०सी० यादव, निदेशक यू०एच०एम० जिला पुरूष चिकित्सालय डा0 जर्नादन बाबू, एस०आई०सी० डफरिन जिला महिला चिकित्सालय डा0 सीमा श्रीवास्तव, प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा० आर०के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा0 नीलेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अ०इं० शु०ए० जच्चा-बच्चा चिकित्सालय मेडिकल कालेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा0 रीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बाल रोग चिकित्सालय मेडिकल कालेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा० विनय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय डा० एस०के० सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में उप समिति विधान सभा सदस्य अमिताभ बाजपेयी द्वारा जे०के० कैंसर स्थान कानपुर की व्याप्त व्यवस्थाओं से सम्बन्धित प्रश्न उठाये गये थे कि वहाँ पर सी०टी०/एम०आर०आई० मशीन एवं एक्स-रे मशीन क्रियाशील नहीं है जिस पर निदेशक जे०के० कैंसर संस्थान द्वारा कहा गया कि सी०टी०/एम०आर०आई० मशीन वर्तमान में क्रियाशील है तथा एक्स-रे मशीन एल0आर0 से दी गयी है, ब्रेकीथिरेपी में कौवाल्ट उपलब्ध नही है, जिसके लिये उससे सम्बन्धित मैटीरियल क्रय करने की आवश्यकता है। इस हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें पत्र प्रेषित करने हेतु निदेशक जे०के० कैंसर संस्थान, कानपुर को निर्देशित किया गया।
उप समिति विधान सभा सदस्य द्वारा यह भी प्रश्न उठाया गया कि कैंसर संस्थान की ओ०पी0डी0 में 07 डाक्टर हैं अतः कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को ध्यान में रखते हुये कैंसर संस्थान की ओ०पी०डी० सातों दिन संचालित किये जाने के लिये विचार विमर्श करने को कहा गया और वहाँ पर इमरजेन्सी सेवा संचालित करनी चाहिये और रेडियोथेरेपी के लिये जो वेटिंग चलती है उसे कम से कम किया जाना चाहिये और वहाँ की पैथोलौजी को क्रियाशील करने की आवश्यकता है। जिस हेतु पैथोलाजिकल/रेडियोलाजिकल और वहाँ पर कार्यरत एनेस्थेटिक एवं सर्जन होने के बावजूद उनके द्वारा जे०के० कैंसर संस्थान का एक सम्मिलित डाटा बनाकर कितनी सर्जरी, ओ०पी०डी० पर सवाल उठाये गये और उनके द्वारा रैन बसेरा में ओ०पी०डी० चलायी जा रही है, जिसके लिये अमिताभ बाजपेयी द्वारा प्रश्न उठाये गये। उप समिति विधान सभा सदस्य द्वारा यह भी प्रश्न उठाया गया कि मरीज को ब्लड निःशुल्क प्रदान किया जाये जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा यह कहा गया कि जिनके पास गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड होता है उन्हें निःशुल्क ब्लड प्रदान किया जाता है।
उप समिति विधान सभा सदस्य अमिताभ बाजपेयी द्वारा यह भी प्रश्न उठाया गया कि इमरजेन्सी में डायलिसिस की सुविधा मरीजों को प्रदान की जाये जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा सी०आर०आर०टी० मशीन को शीघ्र ही क्रय कर लिये जाने को कहा गया और तब तक के लिये पी०एम०एस०एस०वाई० में लगी डायलिसिस मशीन को इमरजेन्सी में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
चिकित्सालय द्वारा मरीजों को जो सुविधायें पिछले 02 वर्षों में उपलब्ध करायी जा रही है उसकी मा0 विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं सदस्य अमिताभ बाजपेयी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
इसके उपरान्त अमिताभ बाजपेयी द्वारा रेस्पिरेटिरी मेडिसिन के डिजिटल एक्स-रे मशीन और पी०एफ०टी० मशीन कार्यरत न होने की बात की गयी। प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि दो पी०एफ०टी० मशीन चार महीने पूर्व स्थापित करायी गयी है जिसके लिये अध्यक्ष विधान सभा एवं अमिताभ बाजपेयी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। और वहाँ पर भर्ती मरीजों से पूंछतांछ की गयी जिसमें उनको सभी मरीजों ने बताया कि उनका उपचार अच्छी तरह से हो रहा है। आई०सी०यू० को भी देखा गया जिससे अध्यक्ष एवं अमिताभ बाजपेयी संतुष्ट थे।
मा0 विधान सभा अध्यक्ष द्वारा प्रधानाचार्य के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी और चिकित्सकीय व्यवस्था को और आगे बढाये जाने के लिये प्रेरित किया गया।
—————
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*