कौशाम्बी20नवम्बर23*छल प्रपंच त्यागने पर ही असीम सुख की प्राप्ति होती है–आचार्य आलोक मिश्र*
*कौशाम्बी* मुख्यालय के समीप ग्राम इचौली में अविराम प्रवाहित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य आलोक मिश्र द्वारा यजमान रमेश कुमार पांडेय तथा श्रीमती शिव कन्या पांडेय को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कथा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छल प्रपंच का परित्याग और हृदय से की गई सेवा से ही ईश्वर से साक्षात्कार होता है. श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन संक्षिप्त सम्पूर्ण कथा के मनमोहक वृत्तांत का उपस्थित जन समूह ने रसास्वादन किया.
आज की कथा के श्रोताओं के कैलाश चंद्र केसरवानी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भरवारी,रवीन्द्र पांडेय पूर्व थानाध्यक्ष छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश चंद्र कांत शुक्ल, रामचंद्र गुप्ता, अवधेश कुमार तिवारी, ज्ञानदत्त मिश्रा, बाल कृष्ण तिवारी, शिव मनोख तिवारी,विजय कुमार तिवारी,यजमान पुत्र प्रदीप कुमार, शिव पूजन, सुनील कुमार सहित आसपास के गांव से आए हुए श्रद्धालुओं समेत गांव के सैकड़ों नर-नारी कथा में उपस्थित हुए. छोटे भाई राज कुमार पांडेय सहित समस्त पांडेय परिवार के सदस्यों ने समस्त श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*सरकारी तालाब की बेस कीमती जमीन पर किया जा रहा कब्जा लगातार
लखनऊ5जुलाई25*बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा की आस पूरी कराएगी योगी सरकार*
देहरादून5जुलाई25*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेत में धान रोपाई कर किसानों को किया नमन