December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी20नवम्बर23*राजस्व नसब को तोड़ भूमि कर कब्जे की कोशिस,रिपोर्ट दर्ज:

कौशांबी20नवम्बर23*राजस्व नसब को तोड़ भूमि कर कब्जे की कोशिस,रिपोर्ट दर्ज:

कौशांबी20नवम्बर23*राजस्व नसब को तोड़ भूमि कर कब्जे की कोशिस,रिपोर्ट दर्ज:

एसडीएम के आदेश पर राजस्व कर्मी ने भूमि पर की थी पत्थरगड़ी, मंझनपुर पुलिस ने एक परिवार के 5 लोगो पर दर्ज किया मुक़द्दमा*

*👉कौशांबी।* मंझनपुर पुलिस ने राजस्व कर्मियों द्वारा चिन्हित भूमि की पत्थरगड़ी को नष्ट करने वाले 5 लोगो पर मुक़द्दमा दर्ज किया है। पीड़ित ने एसडीएम सदर से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आरोप है। बदमाशो ने जबरन 7 नवंबर को चोरी छिपे सरकारी नसब को नष्ट कर 2 फुट ऊंची दीवार की नीव गायब कर दी है। मुक़द्दमा दर्ज होने के बाद आरोपियों मे हड़कंप की स्थिति है।

मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले के रहने वाले सलमान हैदर पुत्र रजा हैदर मौजूदा समय मे बच्चो की पढ़ाई के सिलसिले मे लखनऊ मे रहते है। सलमान हैदर की पाता ग्राम सभा मे एक भूमि आरजी संख्या 788 है। जिसकी उन्होने एसडीएम न्यायालय मे वाद संख्या 4269/23 मे सलमान हैदर बनाम गुजरिया मे राजस्व संहिता के 24 उप्र संहिता के तहत आदेश 30 अक्तूबर को हासिल किया। आदेश के क्रम मे 7 नवंबर को सदर तहसील के राजस्व कर्मियों ने मौके पर भूमि का चिंहांकन कर नसब (पत्थरगड़ी) की। इस दौरान जमीन के दोनों पक्ष राजस्व कर्मियों के सामने मौजूद थे।

बावजूद इसके आरोपी सहाबुद्दीन, आंशु, समर, पुत्रगण बच्चन, शहजादे, बच्चन पुत्रगण औलिया बक्स ने 8 नवंबर की रात जमीन की नसब (पत्थरगड़ी) गायब कर जमीन पर 2 फुट ऊंची बाउंड्री नष्ट कर दी। पीड़ित सलमान हैदर ने बताया, उन्होने 9 नवम्बर को जानकारी होने पर मंझनपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले मे कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने मामले मे एसडीएम मंझनपुर को दोबारा शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसडीएम ने थाना पुलिस को मुक़द्दमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया, पीड़ित सलमान हैदर के प्रार्थना पत्र के क्रम मे मुक़द्दमा अपराध संख्या 440/23 मे धारा 434,427,449 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मुक़द्दमा मे एक परिवार मे 5 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी आपस मे भाई व पिता पुत्र है। जल्द आरोपियों की तलाश कर अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.