अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या20नवम्बर23*तीन गाड़ियों की टक्कर में बस के उड़े परखचे
चालक गम्भीर ट्रामा सेंटर रेफर
बस में सवार थे एक दर्जन यात्री
बाल बाल बचे सभी यात्री
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई तीन गाड़ियों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या लखनऊ पर रविवार की भोर लगभग तीन बजे भेलसर चौराहा के ओवर ब्रिज पर अयोध्या से लखनऊ की ओर बैटरी लादकर जा रही डीसीएम संख्या DLIMA8139 का टायर पंचर हो जाने के कारण चालक ने डीसीएम को रोड के किनारे रोककर जैसे ही खड़ी किया तभी पीछे से लखनऊ की ओर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की चारबाग डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दिया और बस पीछे आ रहे ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बस के परखचे उड़ गए बस का अगला पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया और बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बस से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी अपने हमराहियों का0 ताहिर खान व रजत के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल बस चालक को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जहां घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया रविवार की भोर में लगभग तीन बजे लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम का पंचर टायर बदलने के लिए चालक ने गाड़ी रोका तभी लखनऊ चारबाग डिपो की बस संख्या यूपी 33 टी 8634 ने जोरदार टक्कर ही गई दी और बस के पीछे से लखनऊ की जा रहे ट्रक संख्या आर जे 02 7492 ने उसमें टक्कर मार दी जिसमें बस चालक उदयभान पांडेय पुत्र स्व,देवता दीन पांडेय निवासी जिलही बाजार थाना मनका पुर जिला गोंडा गम्भीर रूप से घायल हो जिन्हें सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि बस में लगभग एक दर्जन यात्री सवार थे बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं सभी यात्री दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के चले गए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह