Ayodhya 19November2023*24 नवम्बर 2023 को वृन्दावन में विश्वानन्द को विश्व-गुरु बनाये जाने के विरोध में।
सभी संतो के चरणों में दण्डवत प्रणाम
आज वैष्णव संत समाज को समाप्त करने का एक कुचक-चलाया जा रहा है निर्वाणी अनी के पूर्व महत धर्मदास जो द्वारा 24 नवम्बर को वृन्दावन में किसी को विश्वगुरु बनाया जा रहा है जो जर्मनी में रह रहे है एंव अपना नाम विश्वानन्द के नाम से प्रचलित रखते हैं ऐसे व्यक्ति को विश्वगुरु बनाया जा रहा है इसको जानकारी अ. भा. श्रीपंच रामानन्दीय निर्वाणी अनी अवध को नहीं है और न ही चतुर्थ सम्प्रदाय को है न ही ठीनो अनी अबाड़े को है फिर भी इन्हें विश्व गुरु बनाने का अधिकार निर्वाणी सनी के पूर्व मंदन धर्मदास जी को बिसने दिया। ज्ञात हो कि धर्मदास जी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। वर्तमान में इस पद पर मैं महंत पुरली कास अ. भा. श्रीपंच रामानन्दीय निर्वाणी अनो के श्रीमहंत के रूप में स्थापित हूं। इसलिये निर्वाणो अनी के श्रीमन्त के रूपमें धर्मदास जी को किसी को विश्वगुरु, जगद्गुरु, द्वाराचार्य एवं श्रीमंहत चुनने का अधिकार नहीं है। यादि सर्व जसे वो ऐसा करते है तो मेरे साथ मिलकर पुरखार विरोध निर्वाणो अबाड़ा हनुमानगढ़ी सम्पक रूप से करेगा।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*