*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 25 अगस्त *अधिवक्ताओं ने स्व.कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि*
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मंगलवार को प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर बार एसोसिएशन रुदौली के अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गहरा दुख व्यक्त किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।श्रद्धांजलि सभा मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,अधिवक्ता कुलभूषण यादव,अफसर रज़ा रिज़वी,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,रामभोला तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,चंद्रेश पाण्डेय,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,दरवेश खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित