August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर म0प्र017नवम्बर23*जिले में 79.17 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान*

अनूपपुर म0प्र017नवम्बर23*जिले में 79.17 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान*

अनूपपुर म0प्र017नवम्बर23*जिले में 79.17 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान*

*मतप्रतिशत एप्प के माध्यम से निर्धारित अंतराल में उपलब्ध कराई गई अपडेट जानकारी*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)17 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन मतदान की विभिन्न सूचनाओं की तीव्र जानकारी एवं वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु मतदान प्रतिशत की जानकारी नियमित अंतराल में मतप्रतिशत एप्प में फीड किये जाने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-दक्ष केन्द्र तथा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा एवं सोन सभागार में जिलें के सभी मतदान केन्द्र से प्रति घंटे मतदान प्रतिशत की जानकारी एकत्रित करने के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की विधानसभावार ड्यूटी पर तैनातगी की गई थी। कम्युनिकेशन टीम के तैनात अमले द्वारा दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर मतप्रतिशत एप्प के माध्यम से मतदान प्रतिशत की जानकारी को अद्यतन करने में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशन में सहायक नोडल अधिकारी शशांक प्रताप सिंह व जिला प्रबंधक ई गर्वेनेंस श्री विकास सिंह, आनंद मोहन मिश्रा, नितिन तिवारी व विधानसभा कम्युनिकेशन प्रभारी के रूप में उमेश द्विवेदी, दीपक मोदनवाल,