अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या16नवम्बर23*विधायक ने किसानों को बीज बाँटा
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल की अधिक पैदावार के लिए उपाय भी बताये
भेलसर(अयोध्या)विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा व आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रांतिक बीज वितरण कार्यक्रम में किसानों को बीज बाँटा। विधायक ने 35 किसानों को गेहूँ,सरसों व मसूड़ के बीज वितरित किए।रुदौली डाक बंगला पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल की अधिक पैदावार के लिए उपाय भी बताये गये। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ बीपी साहिल,वैज्ञानिक डॉ0 डीडी सिंह,वैज्ञानिक डॉ0 राम गोपाल,परिक्षेत्र प्रबंधक राम कुमार व प्रोग्रामर रवि यादव आदि ने किसानों के सवालों का जवाब दिया।बीज वितरण कार्यक्रम में विनोद मिश्रा,सचिन कसौंधन,विकास मिश्र रामप्रेस यादव,रामराज लोधी,ध्रुव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया