August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी16नवम्बर23*केन्द्रीय देव दीपावली समितियों के साथ सीडीओ हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में बैठक हुई।

वाराणसी16नवम्बर23*केन्द्रीय देव दीपावली समितियों के साथ सीडीओ हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में बैठक हुई।

वाराणसी16नवम्बर23*केन्द्रीय देव दीपावली समितियों के साथ सीडीओ हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में बैठक हुई।

 

केन्द्रीय देव दीपावली समितियों के साथ आज सीडीओ हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में देव-दीपावली के अवसर पर घाटों पर दीप प्रज्वलन हेतु आयोजित बैठक के विचारणीय बिन्दुः-

> देव दीपावली के अवसर पर दीप प्रज्वलन का निर्धारित सायं 05:15 बजे ।

> विगत वर्ष 2022 की दीप प्रज्वलन में आयी समस्याओं पर चर्चा ।

> इस वर्ष दीप प्रज्वलन हेतु तेल दीया एवं बाती के वितरण एवं प्रज्जवल पर चर्चा ।

> देव दीपावली के अवसर पर घाटों पर दीप प्रज्वलन हेतु 20 मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर गयी है।

> घाटों पर साफ-सफाई / लाईटिंग की व्यवस्था ।

> गंगा के उसपार रेती पर दीप प्रज्वलन की व्यवस्था के क्रम में 20 सेक्टर के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जा चुकी है।

> देव दीपावली के दृष्टिगत वी०आई०पी० के आगमन प्रस्थान हेतु घाटों का चिन्हीकरण |

> देव दीपावली के दृष्टिगत आगमन एवं प्रस्थान स्थल के समीप पार्किंग की व्यवस्था ।

> देव दीपावली के अवसर पर 500 से अधिक स्काई लाल्टेन (आकाशदीप) का प्रज्वलन की व्यवस्था अन्य बिन्दु पर चर्चाएं हुई इस बैठक में काशी के विभिन्न घाटों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Taza Khabar