कौशाम्बी16नवम्बर23*उद्यमियों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के डीएम ने निर्देश दिये*
*जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1094 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 25 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है। श्रम विभाग के 01, खाद्य एवं औषधि विभाग के-01, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-08 एवं कृषि विभाग के-15 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष 64 एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 67 लक्ष्य के सापेक्ष 46 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 23 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण आवेदनों को शीघ्र वितरण सुनिश्चित कराया जाय।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का उद्देश्य-परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नति टूल किट्स कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्राण्डिंग सपोर्ट करना है,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए, जिससें अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सकें।
बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम गौसपुर टिकरी एवं भेलखा तथा तहसील सिराथू के अन्तर्गत ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में अवस्थित भूमि पर नये औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को शासन स्तर पर पैरवी कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत प्राप्त प्रकरण सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए इस अवसर पर रमेश अग्रहरि एवं अरविन्द केसरवानी सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*