December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[8/25, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी के थीम सांग से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का होगा स्वागत। पूरी अयोध्या को राममय बनाने की कोशिश। राम की पैड़ी पर थीम सांग की हुई शूटिंग। 29 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन पर जन जन के प्रभु राम के नाम गीत से होगा स्वागत। मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी अयोध्या पहुँचकर राम की पैड़ी सहित हैरिटेज स्थानों पर प्रभु राम के नाम गीत की थीम को कर रही है तैयार।मालिनी अवस्थी का बयान। मैं उन लोगों में से हूं जो प्रतिदिन राम मंदिर बनने का इंतजार करते हैं। अब राम मंदिर निर्माण के हम लोग साक्षी बनने जा रहे हैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और सरकार को धन्यवाद देती हूं।
[8/25, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
जनपद के प्रभारी मंत्री व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी कल अयोध्या के दौरे पर। 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेगे नीलकंठ तिवारी। राष्ट्रपति के आगमन व रामायण कांक्लेव की तैयारी का राम कथा पार्क में लेंगे जायजा। 1:00 बजे सर्किट हाउस में तैयारियों की करेंगे समीक्षा बैठक।
[8/25, 8:42 AM] +91 94155 29848: *महज तीन वर्ष पूर्व हुई शादी की नव विवाहिता चढी दहेज की भेंट*
*दहेज लोभियो की बलि चढी नव विवाहिता।भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के साथ तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की*?
सोहावल-अयोध्या
बीती देर शाम रौनाही थाना क्षेत्र निवासी कैसर जहां पत्नी मोहम्द जमाल की संदिग्ध परिस्थितियो मे जलकर मौत हो गयी।मृतिका के भाई ने दहेज कम मिलने के ट
कारण मिट्टी का तेल डाल? जलाकर मारने का आरोप सास श्वसुर देवर पर लगाया है।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।थाना महराज गोज सिहौरिया निवासी मृतक नवविवाहिता के भाई मो फरीद का आरोप है कि कैशर जहां की शादी रौनाही थाना मजनावां ?निवासी अनवर के पुत्र मोहम्मद जमाल के साथ 2018मे हुई।दहेज कम लाने बार दहेज मागने पर नही देने पर सास जमीरूल श्वसुर अनवर देवर मो तौफीक अक्सर प्रताडित करते रहे।जिसकी कई बार मेरी बहन ने हमसे शिकायत भी की समय के साथ समझौता और मान मनव्वल भी हुई।लेकिन मामला शांत नही हो सका परिणाम स्वरुप आज मेरी बहन को जिंदा जलाकर मार दिया गया़।इस बाबत मे थाना प्रभारीन शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीडिता के भाई द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच एवं गिरफ्तिरी की कार्वाही की जा रही है।
[8/25, 8:42 AM] +91 94155 29848: *अवैध वसूली में गोसाईगंज थाने के दरोगा सुनील यादव व सिपाही अंकित पांडे सस्पेंड*
अयोध्या।
एसएसपी शैलेश पांडे ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश। बगैर सूचना के जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक। दरोगा सुनील सिंह यादव व सिपाही अंकित पांडे पर है अवैध वसूली का आरोप। अंबेडकरनगर के अन्नावां बाजार के मिठाई विक्रेता से की थी अवैध वसूली। मिठाई विक्रेता ने एसएसपी से की थी शिकायत।
[8/25, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का प्रयास। गांव के बाहर से मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठा ले गए दो बाइक सवार। चीखने चिल्लाने की वजह से नहर के किनारे 3 किलोमीटर दूर नाबालिग को फेंककर भाग गए दोनों बाइक सवार।चीख चिल्ला रहे नाबालिग को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल।चल रहा इलाज बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ। रौनाही थाना क्षेत्र के दक्षिणपारा की घटना।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
14 सितंबर को अयोध्या में सियासी ताकत दिखाएगी आम आदमी पार्टी।14 सितंबर को तिरंगा यात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी।तिरंगा यात्रा में 10 हज़ार से अधिक भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य। 1 साल आम आदमी पार्टी मनाएगी स्वतंत्रता दिवस आजादी का महोत्सव। तिरंगा यात्रा से विधानसभा चुनाव का सियासी संदेश देगी आम आदमी पार्टी।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का बयान। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को करेगी याद। यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में। राष्ट्रवाद की अवधारणा में पार्टी जाएगी जनता के बीच।गरीब आदमी की झोपड़ी में 24 घंटे हो उजाला। उसको मिले फ्री में बिजली।लोगों को मिले बेहतर शिक्षा व चिकित्सा। उत्तर प्रदेश में मिले महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान। तिरंगा यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व सांसद संजय सिंह होंगे शरीक। अयोध्या में ऐतिहासिक होगी तिरंगा यात्रा।गुलाब बाड़ी के मैदान से शहर के बीचोबीच से गांधी पार्क तक जाएगी तिरंगा यात्रा- सभाजीत सिंह।

जनपद में लागू है धारा 144., आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से लेगी तिरंगा यात्रा की अनुमति।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *▶️जंतर मंतर पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने वाले पिंकी चौधरी को दिल्ली कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया*
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *▶️दिल्ली*

*अमिताभ ठाकुर ने फिर अयोध्या और गोरखपुर जाने का ऐलान किया*

*28 को अयोध्या, 29 को गोरखपुर जायेगे अमिताभ ठाकुर*
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *व्यापारी से अवैध वसूली के मामले में गोसाईगंज के एक दरोगा और एक सिपाही सस्पेंड*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*अयोध्या*
======= अंबेडकरनगर के मिठाई विक्रेता से अवैध वसूली के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने गोसाईगंज थाने के दरोगा सुनील सिंह यादव और सिपाही अंकित कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है ।
*आरोप की गंभीरता को देखते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं । हालांकि व्यापारी से अवैध वसूली में संलिप्त अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है । जिसके बाद इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। रक्षाबंधन त्यौहार से एक दिन पहले अंबेडकर नगर के अन्नावा बाजार के मिठाई विक्रेता को आधी रात में गोसाईगंज नगर में दरोगा सुनील सिंह यादव व सिपाही अंकित कुमार पांडे के साथ अन्य हल्के के सिपाहियों ने मिष्ठान से भरा वाहन सहित पकड़ लिया और बिना प्रभारी निरीक्षक की जानकारी के वाहन छोड़ने के एवज में भारी रकम वसूली कर ली । इतना ही नहीं वाहन पर सवार युवकों को जमकर मारा पीटा भी गया । यही नहीं दूसरे दिन युवकों को छोड़कर वाहन को आरोपी दरोगा द्वारा सीज कर दिया गया ।*
*आरोपी दरोगा द्वारा यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा को भी देना मुनासिब नहीं समझा गया । घटना के दो दिन बीत जाने के बाद पीड़ित व्यवसाई ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे से मिलकर किया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई तो तथ्य सही पाए गए जिसके बाद एसएसपी ने गोसाईगंज थाने में तैनात दरोगा सुनील सिंह यादव आरक्षी अंकित कुमार पांडे को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया जबकि गोसाईगंज हल्के में तैनात अन्य सिपाहियों की भूमिका की भी जांच चलने की बात सामने आ रही है।*
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

27 अगस्त को अयोध्या जाएंगी प्रियंका गांधी

किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका

पूरे प्रदेश में कांग्रेस करेगी किसान महापंचायत

राम जन्मभूमि से प्रियंका करेंगी चुनाव का आगाज
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: बड़ी खबर

 

लखनऊ।
कल्याण सिंह का अस्थि विसर्जन नरौरा के साथ ही काशी की गंगा और अयोध्या की सरयू नदी में किया जाएगा। फूल अस्थियों को 27 अगस्त को बुलंदशहर के नरौरा में बसी घाट अंत्येष्टि स्थल से चुना जाएगा। अरिष्टि और श्रद्धांजलि सभा अलीगढ़ में एक सितंबर को आयोजित होगी।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: बड़ी खबर

 

अयोध्या।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजीएम कोर्ट में याचिका दायर। धारा 156/3 के तहत सीजीएम कोर्ट में दायर हुई याचिका।आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह है वादी मुकदमा।संजय सिंह के वकील अरुण यादव ने दायर की याचिका। ट्रस्ट व महापौर पर है जमीन खरीदने में भ्रष्टाचार का आरोप।कोर्ट ने 1 सितंबर को नगर पुलिस से मंगाई रिपोर्ट।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *लखनऊ में परशुराम प्रतिमा, जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन, ब्राह्मण एजेंडे को धार देने में जुटी सपा*.

उत्तर प्रदेश की सियासी जंग जीतने लिए और सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी लगातार अपने सियासी समीकरण दुरुस्त करने में जुटी है. सूबे में ब्राह्मण एजेंडे को धार देने के लिए सपा ने बकायदा रूप रेखा तैयार की है. सपा ब्राह्मण मतों को साधने के लिए एक तरफ प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है तो दूसरी तरफ लखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फीट की मूर्ति लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली है. ऐसे में देखना है कि यूपी का ब्राह्मण मतदाताओं की पंसद 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव बनते है कि नहीं?

बसपा की तर्ज पर सपा ने ब्राह्मणों को साधने के लिए यूपी के सभी जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू कर दिया है. इसका आगाज सपा ने पूर्वांचल के बलिया और मऊ कर दिया है और अब 25 अगस्त से 5 सितंबर के बीच दूसरे चरण के जिलों में शुरू करने जा रही है. जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व गोंडा में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद दूसरे राउंड में श्रावस्ती, देवरिया, वाराणसी और गोरखपुर में यह सम्मेलन आयोजित होंगे.

पूर्वांचल के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में भी सपा ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ब्राह्मणों को सपा से जोड़ने की जिम्मेदारी पार्टी के ब्राह्मण नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री, अभिषेक मिश्रा, मनोज पांडेय, पूर्व विधायक सनातन पांडेय और संतोष पांडेय की पांच सदस्यीय टीम को सौंपी है.

ब्राह्मण समुदाय को सियासी संदेश देने के लिए सपा अक्टूबर के आखिर में लखनऊ में 108 फीट की भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने जा रही है. इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निपट सपा ने मौरा गांव में दो बीघा जमीन भी चिंहित कर ली गई है. मूर्ति के अनावरण के मौके पर सपा ब्राह्मणों का एक बड़ा कार्यक्रम भी करेगी, जिसमें ब्राह्मण समुदाय के तमाम लोगों और मंदिर के पुजारियों को बुलाने की योजना है.
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *महज तीन वर्ष पूर्व हुई शादी की नव विवाहिता चढी दहेज की भेंट*
*दहेज लोभियो की बलि चढी नव विवाहिता।भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के साथ तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की*?
सोहावल-अयोध्या
बीती देर शाम रौनाही थाना क्षेत्र निवासी कैसर जहां पत्नी मोहम्द जमाल की संदिग्ध परिस्थितियो मे जलकर मौत हो गयी।मृतिका के भाई ने दहेज कम मिलने के ट
कारण मिट्टी का तेल डाल? जलाकर मारने का आरोप सास श्वसुर देवर पर लगाया है।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।थाना महराज गोज सिहौरिया निवासी मृतक नवविवाहिता के भाई मो फरीद का आरोप है कि कैशर जहां की शादी रौनाही थाना मजनावां ?निवासी अनवर के पुत्र मोहम्मद जमाल के साथ 2018मे हुई।दहेज कम लाने बार दहेज मागने पर नही देने पर सास जमीरूल श्वसुर अनवर देवर मो तौफीक अक्सर प्रताडित करते रहे।जिसकी कई बार मेरी बहन ने हमसे शिकायत भी की समय के साथ समझौता और मान मनव्वल भी हुई।लेकिन मामला शांत नही हो सका परिणाम स्वरुप आज मेरी बहन को जिंदा जलाकर मार दिया गया़।इस बाबत मे थाना प्रभारीन शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीडिता के भाई द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच एवं गिरफ्तिरी की कार्वाही की जा रही है।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *बसपा सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत*
नई दिल्ली।
यूपी के मऊ जिले के घोसी से बसपा सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने व न्याय नही मिलने से क्षुब्ध सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाली युवती की भी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। 16 अगस्त को मामले के मुख्य गवाह के साथ युवती ने किया था आत्मदाह। तीन दिन पूर्व हुई थी गवाह सत्यम राय की मौत। युवती ने सांसद को बचाने के लिये कई बड़े चेहरों का किया था जिक्र न्यायपालिका पर भी उठाये थे सवाल।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *बिहार : एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच लड़कियों की डूबने से मौत*…

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेहद ही दर्दनाक घटना घटी है. तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों के शवों को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत स्थित मुर्गिया टोला की बच्चियां दोपहर में सरेह की तरफ बकरी चराने गई थीं. उसी दौरान सुगी नाम की लड़की तालाब में स्नान करने के लिए उतर गई. नहाने के दौरान बच्ची तालाब में डूबने लगी. उसे डूबता देख सरिता कुमारी तालाब में उसे बचाने के लिए कूद पड़ी, लेकिन तालाब की दलदल जमीन में वह धंसती चली गई.

सरिता और सुगी को बचाने के लिए बारी-बारी से कौशल्या कुमारी, सीमा कुमारी और शोभा कुमारी भी तालाब में गई, लेकिन पांचों बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में डूब गई और अपनी जान गंवा दी.

वहीं, सभी बच्चियों के डूबने के बाद सरेह में गए दूसरे बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ दौड़े, जिसके बाद ग्रामीण भी तालाब पर पहुंचे. हालांकि तब तक पांचों बच्चियों की डूबने से मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्चियों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

अयोध्या।
माननीय भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय, उत्तर-प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्गत किये गये निर्देशों एवं मुख्यालय कार्यालय के पत्र संख्या-397/ सी0ई0ओ0-2-4/2-2021 दिनांक 30 जुलाई, 2021 के क्रम में जनपद-अयोध्या की पाॅंच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशःः 271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ0जा0), 274-बीकापुर, 275-अयोध्या एवं 276-गोशाईगंज के अन्तर्गत पूर्व से माननीय आयोग द्वारा अनुमोदित जनपद के समस्त मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जा रहा है, जिसके अनुसार समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन/सम्भाजन दिनांक 17-8-2021 तक पूर्ण करने के उपरान्त प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूचियों को जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दिनांक 19-8-2021 को उपलब्ध करा दी गयी है, जिसके अनुसार दिनांक 19-8-2021 से प्रस्तावित मतदेय स्थलों के सम्भाजन की विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार सूचियों का आलेख्य प्रकाशन अनुलग्नक-छः अध्याय-2 पैरा-7.1 पर नियमानुसार किया जा रहा है। प्रस्तावित मतदेय स्थलों के सम्भाजन की सूचियों का आलेख्य जन सामान्य एवं समस्त राजनैतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों के अवलोकनार्थ किसी भी कार्य दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय, अयोध्या एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। उक्त मतदेय स्थलों की सूची में यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो दिनांक 30.08.2021 तक लिखित रूप में अपने से समबन्धित उप जिलाधिकारी/ तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ब्ध करा सकते हैं।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: कस्बा कुमारगंज में एसडीएम की मौजूदगी में बिना मुआबजा के बाजार वासियों का घर गिराया
▪️ जुटी पुलिस फोर्स, फोरलेन निर्माण में अधिग्रहित जमीनों को कराया जा रहा खाली
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#मिल्कीपुर_अयोध्या
============= मंगलवार को उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकरी भारी पुलिस बल के साथ कस्बा कुमारगंज पहुचे NHI और PNC के कर्मचारी मौजूद रहे कस्बा वासी कुछ समझ पाते, कि अधिग्रहित जमीनों पर हुए निर्माण को जेसीबी द्वारा गिराया जाने लगा ।
वही कई बाजार वासियों ने यह कह कर एतराज किया कि अभी एक पैसा मुआबजा राशि नही मिली फिर मकान क्यो मकान गिराया जा रहा। जिन्हें तत्काल पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाना लाया गया ।
कस्बा से सटे शिवनाथ पुर में समाजसेवी राजन पांडेय ने भी बिना मुआबजा के घर गिराए जाने का एतराज किया जहां पर काफी देर तक गहमा गहमी रही, फिलहाल देखना होगा कि जिनको मुआबजा राशि से भेंट नही हुई है उन्हें कब बुवाबजा मिलेगा , प्रशासन निर्माण की जड़ में आने वाली जगहों को खाली करा रहा है।
समाजसेवी राजन पांडेय ने कहा कि जनता जनप्रतिनिधि इसलिए चुनती है की आप उसकी समस्याओं का निराकरण करें न कि इसलिए कि चंद पैसे प्राइवेट कंपनियों से लेकर उसको सरकारी काम का रूप देकर प्रशासन के दम पर आप लोगों से उनका आवास छीन ले और मुआवजे के तौर पर उनसे मजाक करें ।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

अयोध्या।
जनपद में कोरोना के नही मिले कोई भी नए केस.एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 04….जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन।

अयोध्या।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह व बीकापुर विधायक प्रतिनिधि डा अमित सिंह चौहान से संगठनात्मक स्थिति व वर्तमान राजनैतिक माहौल पर चर्चा की। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सकारात्मक योगदान देने हेतु उन्होने निर्देश भी दिया।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि संवाद, सम्पर्क व प्रवास के द्वारा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है। भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। कोविड-19 के कालखंड के दौरान जिस प्रकार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान का जोखिम लेकर जरुरतमंदों की सेवा की इसकी सराहना आज भी समाज के बीच होती है। पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि रामनगरी अयोध्या से सटे पूरा ब्लाक को आदर्श ब्लाक के रुप में परिवर्तित करने के विषय पर चर्चा हुई। एक बेहतर प्लान के साथ ब्लाक को विकास की राह पर गतिशील करने की पूरा कार्ययोजना तैयार है। इसी कार्ययोजना की जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को दी गयी। अयोध्या विधानसभा में आने वाले इस ब्लाक के प्रमुख के शपथ ग्रहण में वह मुख्य अतिथि थे। इस दौरान इस ब्लाक को आदर्श बनाने की उन्होने विशेष तौर अपनी इच्छा जाहिर की थी। पूरा ब्लाक में जनता से संवाद व जनसुनवाई को प्रमुखता दी जा रही है। इस दौरान भाजपा नेता शिवमंगल यादव भी मौजूद रहे।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *▶️दिल्ली*

*किसान आंदलोन के चलते बंद सड़क को खोलने की मांग*

*सुप्रीम कोर्ट ने कहा सरकार को कोई हल निकालना होगा,उनके पास विरोध करने का अधिकार है लेकिन ट्रैफिक को बाधित नहीं किया जा सकता*

*सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली,20 सितंबर को अगली सुनवाई होगी*
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *उत्तर प्रदेश*

*पंचायत सहायक भर्ती: तैयार होने लगी मेरिट लिस्ट, कई आवेदन हो रहे कैंसिल*

ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायक के लिए आवेदन करने का समय पूरा हो गया है। इसके लिए 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। अब जांच के बाद 24 अगस्त से ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में सचिवालय बनाया जा रहा है। जोकि जनसुविधा केंद्र की तर्ज पर काम करेगा। इन्हीं सचिवालयों के लिए ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की जा रही है। कहा कि इन पदों के लिए अब तक जो भी आवेदन पत्र उनके या बीडीओ कार्यालय में जमा हुए हैं। उन्हें सम्बंधित ग्राम पंचायतों में भेज दिया गया है। जहां 24 से 31 अगस्त के बीच आवेदन पत्रों की हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाने के बाद उसे ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने पेश किया जाएगा। यदि समिति उसे अनुमोदित कर देती है तो इस श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव यानी उनके (डीपीआरओ) पास भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी सूची का जांच करेगी।
8 से 10 सितंबर के बीच बंटेंगे नियुक्ति पत्र
डीएम द्वारा नामित कमेटी द्वारा जांच के बाद संतुष्ट होने पर चयन की संस्तुति कर दी जाएगी। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर 8 से 10 सितंबर के बीच सहायक पंचायत के नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे। जिले में 590 पदों के लिए करीब 12 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किए हैं। हालांकि जिन्होंने आरक्षण के हिसाब से आवेदन नहीं किया है उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। हर ग्राम पंचायत से करीब 30-30 युवाओं ने आवेदन किया है।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का प्रयास। गांव के बाहर से मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठा ले गए दो बाइक सवार। चीखने चिल्लाने की वजह से नहर के किनारे 3 किलोमीटर दूर नाबालिग को फेंककर भाग गए दोनों बाइक सवार।चीख चिल्ला रहे नाबालिग को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल।चल रहा इलाज बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ। रौनाही थाना क्षेत्र के दक्षिणपारा की घटना।
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: *?️लखनऊ : साक्षी महाराज ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, लेकिन अखिलेश यादव और सोनिया गांधी के पास उनकी अंतिम संस्कार में शामिल होने का वक्त नहीं मिला। आने वाले वक्त में देश की जनता उनको जवाब देगी।*
*?️प्रयागराज : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर महावीर प्रसाद रूंगटा केस में आरोप तय। मुख्तार ने रूंगटा को 5 नवंबर 1997 को दी थी बम से उड़ाने की धमकी और साथ में सवा करोड़ की फिरौती की भी की थी मांग।*
*?️ महावीर के भाई नंद किशोर रूंगटा का अपहरण कर सवा करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इसी केस की पैरवी नहीं करने के लिए अंसारी ने वादी महावीर पर दबाव बनाया था।*
*?️अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बूथ पर साजिश करने में जुटी हुई है. दूसरे राज्यों से आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है, ताकि बूथ स्तर पर षड्यंत्र किया जा सके.*
*?️अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है तो उन्हें PSP से गठबंधन करना होगा। PSP अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा- अगर बीजेपी को हटाना है तो समान विचारधारा वाली पार्टी को एक होना होगा। गठबंधन के लिए मैंने कई बार कोशिश की अब ज़िम्मेदारी अखिलेश यादव की।*
*?️विमान हाईजैक की खबर का ईरान सरकार ने किया खंडन, कहा- ”ईंधन भरवाने के लिए आया था विमान, रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन रवाना हुआ था विमान, विमान हाईजैक की खबरें गलत”, ईरान एविएशन चीफ ने दी जानकारी*
[8/25, 9:12 AM] +91 94155 29848: 2023 तक बन जाएगा राम नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर – चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

 

अयोध्यामर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या,
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न। बैठक संपन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान। 2023 के अंत तक हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण। 2023 के अंत तक श्रद्धालु कर सकेंगे भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन। 2025 के अंत तक पूरे 70 एकड़ का हो जाएगा विकास। मंदिर के प्लिंथ के लिए मिर्जापुर स्टोन का होगा उपयोग। मिर्जापुर स्टोन का दिया गया आर्डर।मंदिर के बाहरी दीवारों पर लगाई जाएगी ग्रेनाइट पत्थर की 3 लेयर। बरसात के पानी को सोखने की क्षमता रखता है ग्रेनाइट पत्थर। मंदिर के परकोटा के लिए जोधपुर पत्थर का होगा उपयोग। मंदिर में उपयोग होने वाले बंसी पहाड़पुर पत्थर के लिए राजस्थान सरकार से हो रहा संपर्क। परकोटा के बाहर संपूर्ण 70 एकड़ के लिए मास्टर प्लान तैयार। मंदिर के अंदर सुरक्षा महत्वपूर्ण। पूरा परिसर होगा इको फ्रेंडली-चंपत राय। बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र सदस्य अनिल मिश्रा विमलेंद्र मोहन मिश्रा एलएनटी व टाटा कंसलटेंसी के एक्सपर्ट भी रहे मौजूद।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.