मथुरा14नवम्बर23*ट्रैफिक नियमों को लेकर यातायात महा अभियान के तहत चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
मथुरा में ट्रैफिक नियमों का यातायात महासभा चल रहा है जिसको लेकर मथुरा का पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है जगह-जगह चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोक-टोक के हेलमेट एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है ओवरलोड एवं बिना नंबर प्लेट बिना हेलमेट के गाड़ी चालकों पर किए जा रहे हैं चालान आज दिनांक 14 तारीख 11 महीना 2023 को टेंक चौराहे पर t s i रामनरेश एवं उनके सहयोगी प्रमोद कुमार के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी गई सलाह एवं युवाओं को हेलमेट लगाने की सलाह दी गई एक्स्ट्रा मॉडिफाई गाड़ी एवं बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर किए गए चालान ओवरलोड गाड़ियों पर एवं ऑटो पर किए चालान नियम से वाहन चलाने की दी गई सलाह मथुरा से ट्रैफिक पुलिस एवं ट्रैफिक कर्मियों का सराहनीय कार्य।
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*