कौशाम्बी14नवम्बर23*भवन्स मेहता विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस एवं बाल दिवस*
*भवन्स मेहता विद्याश्रम के 48वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम का 48 वां स्थापना दिवस 14 नवम्बर को है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल मेहता द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। स्थापना दिवस एवं बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया है
प्रधानाचार्य ने बताया कि भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी जिले का प्रथम और सबसे पुराना सीबीएसई आवासीय विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 47 सालों से आज भी अपने संस्कार युक्त पढ़ाई के लिए जाना जाता है।संस्था के निदेशक संदीप सक्सेना ने अपने संदेश में समस्त बच्चों और मेहता परिवार के समस्त कर्मचारियों को विद्यालय के स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने समस्त अध्यापकों कर्मचारियों अभिभावकों छात्र एवं छात्राओं को स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की बधाई दिया है।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*