कौशाम्बी11नवम्बर23*माल गाड़ी के टक्कर से युवक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के भरवारी रेलवे के पास माल गाड़ी की टक्कर से मौत हो गयी लोगों को लाश पड़े होने की सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गयी मृतक की पहचान राम पूजन पिता फूलचंद उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है मृतक परसरा चौराहा के बगल रेलवे क्रॉसिंग पर रेल लाइन के बीचों बीच में पड़ा था स्थानी लोगो ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस प्रशासन को दी है सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे गये है मृतक की पत्नी कान्ती देवी ने बताया की किसी तरह मजदूरी कर के अपना परिवार चलाते थे मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है एक बच्चा लगभग 4 वर्ष का है दूसरा लगभग 1 वर्ष का है दोनो छोटे बच्चो के सर से पिता का साया उठ गया रेलवे पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया