कौशाम्बी11नवम्बर23*एडीजी प्रयागराज जोन ने वृद्धाश्रम में निराश्रित बुजुर्गो के साथ बांटी दीपावली की खुशियां*
*कौशाम्बी।* जिला मुख्यालय पहुंचे प्रयागराज जोन एडीजी भानु भास्कर ने मंझनपुर ओसा में स्थित वृद्धाश्रम में निराश्रित एवम बुजुर्गो के साथ दीपावली मनाई, बुजुर्ग एवम निराश्रित वृद्धजनों के साथ एडीजी ने मिठाई और उपहार देकर त्योहार की खुशियां बांटी है।
एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आज कौशाम्बी में वृद्धाश्रम में निराश्रित एवम बुजुर्गो के साथ दीपावली मनाई गई है,उन्होंने बताया कि एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी समर बहादुर के साथ उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ दीपावली की खुशियां बांटी है,उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालक आलोक रॉय को ऐसे कार्यक्रम के लिए बधाई और धन्यवाद भी दिया है।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*