कौशाम्बी11नवम्बर23*एडीजी प्रयागराज जोन ने वृद्धाश्रम में निराश्रित बुजुर्गो के साथ बांटी दीपावली की खुशियां*
*कौशाम्बी।* जिला मुख्यालय पहुंचे प्रयागराज जोन एडीजी भानु भास्कर ने मंझनपुर ओसा में स्थित वृद्धाश्रम में निराश्रित एवम बुजुर्गो के साथ दीपावली मनाई, बुजुर्ग एवम निराश्रित वृद्धजनों के साथ एडीजी ने मिठाई और उपहार देकर त्योहार की खुशियां बांटी है।
एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आज कौशाम्बी में वृद्धाश्रम में निराश्रित एवम बुजुर्गो के साथ दीपावली मनाई गई है,उन्होंने बताया कि एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी समर बहादुर के साथ उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ दीपावली की खुशियां बांटी है,उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालक आलोक रॉय को ऐसे कार्यक्रम के लिए बधाई और धन्यवाद भी दिया है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*
कानपुर नगर7जुलाई25*महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट।