कौशाम्बी11नवम्बर23*ट्रेन हादसे में विकलांग महिला की मौत*
*घर की पुताई के लिए पोतनी मिट्टी लेने गांव से दूर रेलवे लाइन के पास गई थी महिला*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैया देह माफी के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर ट्रेन की टक्कर से विकलांग महिला की मौत हो गयी है घर पुताई के लिए महिला मिट्टी लाने गई थी। रेलवे की पटरी पार करते समय दिनांक 11 नवम्बर समय करीब दोपहर 1 बज कर तीस मिनट पर हादसे में महिला की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव की सुमन देवी उम्र 27 वर्ष पुत्री स्व राम खेलावन 11 नवम्बर की दोपहर घर की पुताई के लिए पोतनी मिट्टी लेने गांव से दूर रेलवे लाइन के पास गई थी।मिट्टी लेकर आते समय रेलवे लाइन पार करते समय कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज़ रफ्तार रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।ट्रेन की टक्कर लगने से महिला पटरी से दूर झाड़ियों में जा गिरी एक हाथ और एक पैर से महिला विकलांग थी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजन पोस्टमार्टम नही करवाना चाहते हैं पंचनामा लिखाकर शव का अंतिम संस्कार करने की मांग कर रहे हैं।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-