कौशाम्बी10नवम्बर23*चरवा के मदूकी गांव के ऐतिहासिक दंगल में हरेन्द्र रहे चैम्पियन*
*कौशाम्बी।* चरवा के मदूकी गांव के ऐतिहासिक इनामी दंगल का आयोजन धनतेरस पर किया गया। दूर दराज के पहलवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दर्जनों पहलवानों ने अपनी – अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। मुकेश झूंसी,गोलू मथुरा के बीच 5100 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें मुकेश विजयी हुए । मनराज काजू व विकास पंजाब के बीच 2100 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें मनराज विजयी हुए, नवनीत सैय्यद सरावां व विजय फतेहपुर के बीच 1800 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें नवनीत विजयी हुए, वैशाली दिल्ली,पूनम कानपुर के बीच 1600 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें वैशाली विजयी हुई । प्रथम चैम्पियन हारेन्द्र झूंसी ने गोलू मथुरा को पटकनी लगाते हुए शील्ड अपने नाम किया। द्वितीय चैम्पियन राजेश टेंवा ने तूफानी फाफामऊ को पटकनी लगाते हुए शील्ड अपने नाम किया। तृतीय चैंपियन लक्कड़ झूंसी ने जितेन्द्र दिल्ली को पटकनी लगाते हुए शील्ड अपने नाम किया। दंगल में उपस्थित – प्रमोद कुमार यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष चरवा जगनारायन पासी, अशोक कुमार यादव, रामशरन निर्मल,उत्तम सिंह यादव,अंगद सिंह, लल्ला सिंह यादव, ताराचंद, उमाशंकर यादव ,निर्णायक के रूप में दिलीप कुमार पाण्डेय व उमाशंकर पहलवान रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*