पंजाब 10 नवम्बर 2023* नहर की पुली टूटी होने से कभी भी हो सकता है हादसा, प्रशासन होगा जिम्मेवार
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 10 नवम्बर 2023* नहर की पुली टूटी होने से कभी भी हो सकता है हादसा, प्रशासन होगा जिम्मेवार
-सडक़ पर बने खड्डे भी दे रहे हादसों को न्यौता
अबोहर, 10 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर कंधवाला रोड पर नहर के पुल के आस-पास बनी बाऊंड्री टूट होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेवारी नहरी विभाग के अधिकारियों की होगी। नहर के पुल की दीवार एक तरफ से बिल्कुल टूटी हुई है और यह पुल मोड़ पर होने के चलते दिखाई नहीं देता। इस कारण कभी भी इस पुल पर बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा इस रोड पर सीवरेज विभाग द्वारा पाईपें डालने के बाद सडक़ को ठीक नहीं किया। जिससे हर रोज छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने प्रशासन से मांग की है कि नहरी पुल व सडक़ को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो: 2 नहर के पुल की टूटी बाउंड्री व समाजसेवी
More Stories
भागलपुर27दिसम्बर24*रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
पूर्णिया27दिसम्बर24*पुण्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा पुण्य प्राइड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कौशांबी27दिसम्बर24* ग्राम प्रधान ने की जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा*