[10/11, 12:11 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या 10 नवम्बर 2023 (सू0वि0)ः-पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2023 के दृष्टिगत अयोध्या धाम में आने वाले वाहनों को आज रात्रि 12 बजे तक हर हाल में स्थापित कर लें। उन्होंने बताया कि साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले *मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी* तथा *ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा* के आसपास तथा *दीपोत्सव स्थल की पार्किंग कटरा मार्ग पर स्थित पुराने पुल पर* सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर की जायेगी।
प्रान्तीयकृत दीपोत्सव अयोध्या धाम में वाहन के प्रयोग हेतु निम्न स्थानों पर यातायात डायवर्जन रहेगा, जिसमें
रामकथा पार्क के बगल पक्की/कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए
फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए
मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए
साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग।
साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग
टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पासधारको के लिए।
उदया चैराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग
सामान्य पार्किंग (अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले वाहन हेतु)
उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे सभी मीडिया साथी ड्युटी पर तैनात मजिस्टेªट/पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर दीपोत्सव की कवरेज सुचारू रूप से करेंगे और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करेंगे।
——————-
[10/11, 12:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: [
अयोध्या
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर फूँका गया CM का पुतला। भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कचेहरी गेट पर फूंका पुतला। पदाधिकारीयों ने कहा इस बयान से इंडिया गठबंधन की महिलाओं के प्रति दिखाई देती है मानसिकता।2024 मे नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूटेगा जनता इनको सिखाएगा सबक।
ब्रेकिंग
लखनऊ
दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल का तोहफा दिया योगी सरकार ने।यूपी के 1 करोड़ 75 लाख पात्र लाभार्थियों का सिलेंडर निशुल्क रिफिल करा रही है योगी सरकार।एक लाभार्थी को सिलेंडर रिफिल के छह सौ पांच रुपए दे रही है योगी सरकार।कई उज्जवला लाभार्थियों को लोक भवन में लाभ का चेक देंगे सीएम योगी।निशुल्क सिलेंडर रिफिल पर 2312 करोड़ रुपए खर्च कर रही है योगी सरकार।
[10/11, 12:44 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अपडेट
बिहार राज्य के गवर्नर राजेंद्र वी अलैंकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे
[10/11, 12:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामानंद मिशन एवं श्री तुलसीपीठ सेवा न्यास, चित्रकूट का राम नगरी में भूमिपूजन ध्वजारोहण एवं रथयात्रा का शुभारम्भ आज। दिन में 11:00 बजे पंचकोशी परिक्रमा मार्ग स्थित भक्तमाली आश्रम के बगिया में आयोजित किया गया कार्यक्रम में बतौर की अध्यक्ष जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज व मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र वि. अलैंकर तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद। कार्यक्रम की जानकारी दी जगतगुरु स्वामी केने।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*