वाराणसी09नवम्बर23*डॉ सचिन सनातनी ने महाकाल उज्जैन में किया अध्यात्म कथित अपनी पहली पुस्तक का विमोचन*
ब्रह्म राष्ट्र एकम के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान डॉ सचिन सनातनी ने अध्यात्म कथित धर्म पे लिखी अपनी पहली पुस्तक ज्ञानम सर्वम सनातनम का विमोचन विद्वानों की उपस्थिति में किया। ज्ञात हो कि बीते दिन सनातनी संस्था ब्रह्म राष्ट्र एकम द्वारा तृतीय अधिवेशन का आयोजन उज्जैन किया गया , इसके पहले द्वितीय अधिवेशन हरिद्वार में फरवरी माह में किया गया था अधिवेशन का उद्देश्य सभी सनातनियो को आपस में जोड़कर एकता अखंडता और समानता के सूत्र में बांधने का सतत् प्रयास है साथ ही सभी युवाओं को एवं सभी वर्ग के लोगो को अपने सनातन धर्म के प्रति जानकारी देना एवं जागरूक करना है इस पुस्तक में चारो वेद अठारह पुराण एवं उपनिषद् महाग्रंथों का संक्षिप्त विवरण है इस पुस्तक को तेरह खंड में विभाजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उज्जैन के विद्वतजन मौन तीर्थ आश्रम के पीठाधीश्वर सुमना नंद गिरी जी महाराज शैलेंद्र नंद जूना अखाड़े के महाराज, कामाख्या शक्ति पीठ के श्रीकुल महाविद्या साधक सर दिवाकर द्विवेदी, श्री रविन्द्र मिश्र,काशी के प्रमुख मंदिरों के महंत कल्लू महाराज श्रीमती प्रिया मिश्रा, कुशाग्र मिश्र इत्यादि लोग मौजूद रहें साथ ही संस्था के सभी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
More Stories
कानपुर नगर4जुलाई25*दशमोत्तर योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समय सारिणी जारी
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम