कौशाम्बी09नवम्बर23*जल्दी आएं ज्यादा लाभ पाए– विद्युत एमडी संभू कुमार*_
_*एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं–एस के लोहाट*_
_*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत अझुवा टाउन विद्युत सब स्टेशन पर विद्युत विभाग प्रदेश एमडी संभू कुमार पहुंचे हैं उन्होंने मातहत कर्मियों एसी,एक्सईएन,एसडीओ, जेई, लाइन मैन,विद्युत कर्मियों से क्षेत्र के बड़े बकाए दारों की लिस्ट प्रस्तुत करने को कहा लेकिन कोई भी अधिकारी लिस्ट नहीं दिखा सका इस पर एम डी शंभू कुमार ने नाराजगी जाहिर की मौजूद प्रधानों और लोगों से बात की तत्पश्चात पत्रकारों से वार्ता की इन्होंने इस योजना के विषय में विस्तार से बताते हुए जनहित में प्रचार प्रसार करने को कहा जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।_
_एमडी संभू कुमार ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक तीन चरणों में लागू की गई है योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा 8 नवंबर से 30 नवंबर तक एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जैसे 1 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ता को प्रथम एवं द्वितीय चरण में पूर्ण भुगतान पर सर चार्ज राशि में 100% की छूट मिलेगी वहीं तीसरे चरण में 80 परसेंट की छूट मिलेगी इसी तरह प्रथम व द्वितीय चरण में 12 किस्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 90% और तृतीय चरण में 70% की छूट मिलेगी एक किलो वाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान के साथ में भुगतान के दो विकल्प दिए गए हैं 30 नवंबर तक बकाए का पूर्ण भुगतान पर सर चार्ज में 90% की छूट तीन किस्तों में भुगतान पर 80% की छूट और छह किस्तों में भुगतान पर 70% की छूट मिलेगी_
_इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों का जवाब देते हुए बताया की जिन उपभोक्ताओं पर आरसी एवम विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज है वह भी इस योजना में लाभ ले सकते हैं विद्युत चोरी के मुकदमा दर्ज वाले उपभोक्ताओं को 10 परसेंट पंजीयन राशि जमा करने पर उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इस योजना को व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिले के जिला अधिकारी विकास अधिकारी सहित जिम्मेदार प्रयास कर रहे हैं,मोबाइल रिंग टोन,अनाउंसमेंट ,मुनादी कराई जा रही है।नगर अध्यक्षों,ग्राम प्रधानों,सभासदों का सहयोग लेकर इस योजना का व्यापक प्रचार और प्रसार किया जा रहा है जिससे विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दे सके इस मौके पर ग्राम प्रधान कानेमई शिव सिंह राजपूत,सुरेश मौर्य सभासद ,विद्युत विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे हैं।_
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत