मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर08नवम्बर23*महिला कल्याण विभाग द्वारा नवजात25 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया*।
शासन के मंशानुसार
आज दिनांक 08.11.2023 को महिला जिला अस्पताल, मीरजापुर, में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी महिला चिकित्सालय प्रभारी डा जुही देशपाण्डेय की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा नवजात25 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जन्मी नवजात बच्चियों के अभिभावकों को बधाई-पत्र, बेबी किट एवं बच्चियों के हाथों से केक काटकर बधाई देते हुए कहां कि ए बच्चियां साथ में अपनी खुशियों की सौगात लाई है, नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है। आज बेटियां हर एक मुकाम पर खड़ी पाई गई है ।इस मुकाम पर कल आपकी भी बेटी हो सकती है इसीलिए उन्हें शिक्षा दीजिए और पढ़ाई-लिखाई , तथा बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें एक महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है ,जिसमें बच्चियों को पढ़ाई के लिए 6 किस्तों में 15000 दिए जाते हैं ।जिला हब फार इम्पावरमेंट से डॉ मंजू यादव जिला मिशन समन्वयक एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित लोगों को स्टीकर,पंपलेट आदि देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने हेतु विशेष जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसर शीप ,निराश्रित पेंशन इत्यादि विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में हब से जेंडर विशेषज्ञ शालिनी , वन स्टाप सेंटर से सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह, महिला अस्पताल से कलावती देवी के अन्य स्टाफ व आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर4जुलाई25*दशमोत्तर योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समय सारिणी जारी
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम