कानपुर नगर06नवंबर,2023*विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं जिसमें भारी वर्षा, अतिवृष्टि, बाढ़, डूबना, नाव दुर्घटना, आकाशीय बिजली, सर्पदंश लू-प्रकोप, शीतलहर, अग्निकाण्ड, भूकम्प, सूखा प्रबन्ध, भगदड़, सड़क दुर्घटना इत्यादि से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण विभाग, कानपुर नगर द्वारा बी० एन०एस०डी० इण्टर कॉलेज में आज दिनांक 06-11-2023 से दिनांक 10-11-2023 तक कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद कानपुर नगर की सभी 590 ग्राम पंचायतो के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, 120 ग्राम पंचायत सचिवों, 42 राजस्व कानूनगो व 242 लेखपालों (कुल 994 प्रशिक्षुओं) को प्रशिक्षित किया जाना है।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जनपद कानपुर नगर के 1163 प्राथमिक विद्यालय, 711 माध्यमिक विद्यालय एवं 79 डिग्री कालेजो के कुल 1953 नामित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाये जाने का प्रशिक्षण दिया जाना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री विशाख जी०, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा बी०एन०एस०डी० इण्टर कॉलेज के हॉल में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिलाधिकारी अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा संचालित इस पांच दिवसीय जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक व डिग्री कॉलेज तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व सचिव के साथ-साथ राजस्व कानूनगो व समस्त लेखपालों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री यादुवेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी (दै०आ०). प्रोफेसर रिपुदमन सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मण्डल, डा० फतेह बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री सुरजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जुगबीर सिंह, आपदा विशेषज्ञ व श्री अमर सिंह चौहान, प्रधानाचार्य बी०एन०एस०डी० इण्टर कॉलेज द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह