September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर06नवम्बर23*मूल्य समर्थन योजनांतर्गत धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर06नवम्बर23*मूल्य समर्थन योजनांतर्गत धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर06नवम्बर23*मूल्य समर्थन योजनांतर्गत धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में मूल्य समर्थन योजनांतर्गत धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जनपद में खाद्य विभाग के 22, पी.सी.एफ. के 12, पी.सी.यू. के 17, यू.पी.एस.एस. के 04 तथा भर्ती खाद्य निगम के 01 इस प्रकार जनपद में कुल 56 क्रय केंद्र स्थापित हैं। दिनांक 05.11.2023 तक इनमें से 16 क्रय केंद्रों पर 41 किसानों से 262.04 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
मूल्य समर्थन योजनांतर्गत धान खरीद के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों/क्रय केंद्र प्रभारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
 समस्त क्रय केंद्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपने क्रय केंद्र पर समय से उपस्थित रहें तथा क्रय केंद्र पर बोरे, कांटा, नमी मापक यंत्र एवं किसानों के बैठने आदि की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहे।
 क्रय केंद्रों पर किसान संपर्क रजिस्टर अवश्य बनाया जाए, जिसमें धान विक्रय करने आने वाले किसानों का मोबाइल नं0 सहित विवरण दर्ज किया जाए। साथ ही किसान को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के सिद्धांत के आधार पर क्रय की तिथि दी जाए तथा निर्धारित तिथि पर संबंधित किसान का धान प्रत्येक दशा में अवश्य क्रय कर लिया जाए। यदि निर्धारित तिथि पर क्रय में कोई समस्या हो तो क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा संबंधित किसान को दूरभाष पर दूसरी तिथि पर विक्रय के लिए अवगत करा दिया जाए।
 क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से उचित व्यवहार किया जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
 समस्त मंडी सचिव एवं समस्त क्रय केंद्रों के प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी के अंदर किसी बिचौलिए का हस्तक्षेप न हो तथा किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जाए। किसी क्रय केंद्र पर बिचौलिए की संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित क्रय केंद्र के प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति को निर्देशित किया गया कि धान क्रय केंद्रों से मिलों को धान प्रेषण त्वरित गति से बने रहने हेतु नियुक्त परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक कर ली जाए, जिससे क्रय केंद्रों पर भंडारण की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही क्रय केंद्रों से संबद्ध चावल मिलों के अनुबंध की कार्यवाही तत्काल करा ली जाए।
 समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजस्व अधिकारियों के माध्यम से क्रय केंद्रों का सत्यापन करा लिया जाए धान विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों का सत्यापन तत्काल करा लिया जाए, जिससे किसानों को धान विक्रय में कोई असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) श्री अजित कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री संजीव कुमार राय समस्त मंडी सचिव, सहायक निबंधक, सहकारिता, समस्त केंद्रों के प्रभारी, क्रय एजेंसियों के प्रभारी आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारी, उपस्थित रहे।

Taza Khabar