कानपुर नगर06नवम्बर23*योजनाओ से संबंधित नियमो की विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किये जाने के सम्बंध में
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि सोशल सेक्टर के विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओ की प्रगति हेतु विकासखण्ड स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिको को योजनाओ से संबंधित नियमो की विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड कल्याणुर में दिनांक 16 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड सरसौल में दिनांक 17 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड बिल्हौर में दिनांक 20 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड ककवन में दिनांक 21 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड शिवराजपुर में दिनांक 22 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड चौबेपुर में दिनांक 23 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड भीतरगांव में दिनांक 24 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड घाटमपुर में दिनांक 25 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड बिधनू में दिनांक 28 नवम्बर, 2023, विकास खण्ड पतारा में दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को मध्यान्ह 12 बजे से 02 बजे तक सम्बन्धित विकास खण्डों के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने उक्त के क्रम में सभी सम्बंधित सोशल सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग से संबंधित समस्त लाभार्थीपरक योजनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यशाला में प्रस्तुत करें एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद कानपुर नगर को निर्देशित किया है कि कार्यशाला हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं रोजगार सेवको की उपस्थिति में कार्यशाला का सफल आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
——————
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*