कानपुर नगर06नवम्बर23*ब्लॉक, जनपद जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में ब्लॉक, जनपद जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रेणीवार सब जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), जूनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला), सीनीयर वर्ग (पुरूष एवं महिला) विभिन्न विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती/भारोत्तोलन) में किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये समस्त प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स के लिये सब जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 16 वर्ष, जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 20 वर्ष, सीनियर वर्ग के बालक/बालिका 20 वर्ष से ऊपर, कुश्ती लिये सब जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 16 वर्ष, जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 18 वर्ष, सीनियर वर्ग के बालक/बालिका ओपेन एज ग्रुप, कबड्डी के लिये सब जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 16 वर्ष या इससे कम, जूनियर वर्ग के बालक/बालिका 20 वर्ष या इससे कम, सीनियर वर्ग के बालक/बालिका उम्र का प्रतिबन्ध नहीं, वॉलीबाल के लिये सब जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 16 से 17 वर्ष, जूनियर वर्ग के बालक/बालिका 18 से 20 वर्ष, सीनियर वर्ग के बालक/बालिका 20 वर्ष से ऊपर तथा भारोत्तोलन के लिये सब जूनियर वर्ग के बालक/बालिका अण्डर 13 से 17 वर्ष, जूनियर वर्ग के बालक/बालिका 15 से 20 वर्ष, सीनियर वर्ग के बालक/बालिका 15 वर्ष से ऊपर खिलाडी प्रतिभाग कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से विजयी प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा जहां से जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का रास्ता खुलेगा। ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन की सम्भावित तिथि 20 से 30 नवम्बर, 2023 तक रहेगी।
——————-
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*