मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मिर्जापुर05नवम्बर23*सदाबहार नगमों से फिल्मी कलाकारों को दी गयी श्रद्दांजलि।
सदाबहार नगमों से फिल्मी गायक/गायिका मुहम्मद रफी, लता मंगेशकर, मुकेश एवं किशोर कुमार को मिर्जापुरी कलाकारों द्वारा दिया गया श्रद्धांजलि।
आगे बताते चलें कि दिनांक 5 नवम्बर की शाम घन्टाघर हाल में स्वरांजलि कला ग्रुप ऑफ मिर्जापुर के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे फिल्मी गायक/ गायिका मुहम्मद रफी, लता मंगेशकर, मुकेश एवं किशोर कुमार के गीतों को पेश कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की ये श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज पहली बार घन्टाघर में आयोजित किया गया है और आगे भी आयोजित किया जाएगा जिससे मिर्जापुर की जनता जब शाम को घन्टाघर में घूमने आएगी तो दिन भर की थकान रंगारंग कार्यक्रम सुनकर दूर करेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी, संयोजक व संस्थापक मन्ना लाल वर्मा, संरक्षक शिशिर अग्रवाल, कार्यक्रम सचिव परवीन बानो एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु