भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर05नवमर23*त्योहारों को लेकर मोजाहिदपुर थाना में पीस कमेटी की बैठक हुई।
आज दिनांक 5 नवंबर 2023 को दीपावली एवं काली पूजा और विसर्जन शोभा यात्रा एवं छठ पूजा को लेकर मोजाहिदपुर थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुजाहिदपुर के थाना प्रभारी श्री सुबोध कुमार ने किया जब के मंच संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया उसके बाद धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया बैठक में जिला शांति समिति सदस्य मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने विसर्जन को लेकर विशेष चर्चा की और यह कहा की ख्याली की विसर्जन शोभायात्रा समय पर संपन्न कराया जाए ताकि आम लोगों को बिजली की समस्या से तकलीफ ना हो साथ ही साथ इस मौके पर सभी सदस्य ने कहा की छठ पूजा तक सभी सदस्य सक्रिय रूप से अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और विसर्जन के दिन देखनी क्षेत्र में गुरहट्टा चौक पर कैंप लगाकर पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे और सभी लोगों का सहयोग करेंगे साथ ही बिजली विभाग से यह अपील किया गया कि जहां-जहां तार जर्जर है उसको विसर्जन के पहले ठीक कर लीजिए एवं नगर निगम के द्वारा साफ सफाई एवं फॉगिंग की मांग की गई इस मौके पर नागरिक का समिति के सलाहकार श्री रमन कारण जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम मोहम्मद तकी अहमद जावेद गोविंद अग्रवाल मोहम्मद इम्तियाज सत्यनारायण शाह मोहम्मद आफताब राजीव रंजन केसरी श्री संजय हरि इसके अलावा कई शांति समिति के सदस्य एवं शहर के बुद्धिजीवी शामिल हुए।
More Stories
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव