August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी04नवम्बर23*बीटेक की छात्रा के साथ एक वीभत्स घटना को अंजाम दिए जाने से बीएचयू की ख्याति धूमिल हुई।

वाराणसी04नवम्बर23*बीटेक की छात्रा के साथ एक वीभत्स घटना को अंजाम दिए जाने से बीएचयू की ख्याति धूमिल हुई।

वाराणसी04नवम्बर23*बीटेक की छात्रा के साथ एक वीभत्स घटना को अंजाम दिए जाने से बीएचयू की ख्याति धूमिल हुई।

*विगत दिवस शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा के साथ एक वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया जिसने की न सिर्फ मानवता को शर्मसार किया बल्कि देश एवं विश्व विख्यात बीएचयू की ख्याति को भी धूमिल करने का प्रयास किया है*

 

कानपुर नगर के ‌शिक्षा के मंदिर एवं हमारे भारतवर्ष में जहां नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है एवं पूजा की जाती है वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा इतने भयानक कृत्य को अंजाम दिया जाना बेहद शर्मनाक एवं मानवता से परे है महोदय. जिस तरह से शिक्षा के मंदिर में छात्रा को बंदूक का भय दिखाकर उसके साथ इतनी घिनौनी घटना घटित की गई उससे समाज में रोष व्याप्त है एवं बीएचयू जैसे बड़े संस्थान एवं कहीं ना कहीं देश की छवि भी धूमिल हो रही है चूंकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूरे देश से छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं अपने अपने हॉस्टल में रहते हैं उन सब में एक भय का माहौल है एवं उनके अभिभावकों में भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक शंका, डर तथा चिंता पैदा हो गई है डर के साथ साथ शिक्षा के पावन मंदिर को कलंकित करने का जो कुत्सित प्रयास किया गया वो कतई भी सहनीय नहीं है श्रीमान, समाजवादी छात्रसभा यह मांग करती है कि कल को कोई भी छात्र या छात्रा इस तरह की घटना का शिकार न हो जिसको लेकर विश्वविद्यालय में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं एवं इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो एवं उनको ऐसी सजा दी जाए जो की पूरी दुनिया के लिए एक नजीर बने एवं भविष्य में कोई भी अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो अगर 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी न हुईं तो समाजवादी छात्र सभा कानपुर महानगर एवं पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होगी