*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 24 अगस्त *चोरी की घटना कारित कर भाग रहा 01 आरोपी गिरफ्तार*
*चोरी का सामान बरामद*
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने चोरी की घटना कारित कर भाग रहे 01 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी को0 रूदौली विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी मय टीम द्वारा तलाश वांछित/वारंटी अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति अभियान के तहत कोटेश्वरी माता मन्दिर बहद ग्राम ठकुरान फगौली से एक अदद बैटरी व एक अदद साइकिल चोरी करके ले जाते समय स्थानीय लोगो की मदद से चोरी की बैटरी व साइकिल के साथ एक व्यक्ति राहुल पुत्र प्रहलाद निवासी अरकुना थाना रौनाही को पकड़ लिया गया।जिसके सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना रूदौली पर पंजीकृत हुआ है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी के साथ हे0का0 राजेन्द्र पाण्डेय भी शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ2अगस्त2025*मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ/Meteorological Centre Lucknow
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*