July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या(4 नवंबर)23*जन्मभूमि पथ के बगल 3000मीटर क्षेत्र फल में बनेगा यात्री सुविधा केंद्र जो द्वितीय तल का होगा,

अयोध्या(4 नवंबर)23*जन्मभूमि पथ के बगल 3000मीटर क्षेत्र फल में बनेगा यात्री सुविधा केंद्र जो द्वितीय तल का होगा,

अयोध्या(4 नवंबर)23*जन्मभूमि पथ के बगल 3000मीटर क्षेत्र फल में बनेगा यात्री सुविधा केंद्र जो द्वितीय तल का होगा,

जन्मभूमि पथ के बगल 3000मीटर क्षेत्र फल में बनेगा यात्री सुविधा केंद्र जो द्वितीय तल का होगा, आज इसका भूमिपूजन श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय तथा निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास जी महाराज ने किया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए नित्य नई प्रकल्पों को विकसित कर रहा है इसी कड़ी में राम जन्मभूमि मार्ग से सटे भूमि को प्राप्त करने के उपरांत आज भूमि पूजन कर भक्तों के लिये नवीन व्यवस्था को संचालित करने की योजना को मूर्त रुप देना शुरू कर दिया है।
शनिवार को आचार्य चंद्रभानुऔर इंद्रदेव मिश्र के कुशल संचालन मे अपराह्न संपन्न हुई पूजा में पूर्व गृहसचिव अवनीश अवस्थी, ट्रस्टी डा अनिल मिश्रा, संघ के सहक्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज जी, पुजारी रमेश दास महाराज,गोपाल जी,शरद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.