July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04नवम्बर23*रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अच्छत पूजन का कार्यक्रम

अयोध्या04नवम्बर23*रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अच्छत पूजन का कार्यक्रम

अयोध्या04नवम्बर23*रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अच्छत पूजन का कार्यक्रम

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अक्षत पूजन का कार्यक्रम। ट्रस्ट ने साधु संत और आम नागरिक को आमंत्रण किया है की अक्षत पूजा कार्यक्रम में शामिल हो। अक्षत पूजा कार्यक्रम को लेकर साधु संत और आम नागरिक तथा श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। लोगों को कहना है कि 500 वर्षों की तपस्या संघर्ष अब पूरी होने जा रही है। कल का दिन बहुत ऐतिहासिक पल होगा। जब रामलला का अक्षत पूजा का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में साधु संत जगह-जगह पर अनुष्ठान और पूजा पाठ कर रहे हैं। वह समय अब दूर नहीं जब भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा होगी और वे अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। बताते चले कि अक्षत पूजन कार्यक्रम में वीएचपी आरएसएस ट्रस्ट आदि के कार्यकर्ता शामिल होंगे और यही अक्षत सामग्री कलश में भरकर विविध राज्यों जनपदों में भेजी जाएगी और लोगों से अपील किया जाएगा कि एक निश्चित समय पर अयोध्या आकर भगवान राम लला का दर्शन पूजन करें। आम नागरिक से अपील किया जाएगा की 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन वे सभी आसपास मंदिरों में राम नाम संकीर्तन करें। शाम को अपने घर पर दीपक जलाएं और प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 26 जनवरी के बाद ही वे अयोध्या आए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.