कौशाम्बी03नवम्बर23*राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई धर्मा देवी कॉलेज की चार छात्राये*
*कौशाम्बी।* मेरठ में 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक आयोजित हुयी 67वी माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज की चार छात्राये राष्टीय स्तर के लिये चयनित हुई अण्डर 17 आयु वर्ग में रेशमा देवी को स्वर्ण पदक व मधु देवी को रजत पदक तथा खुशबू देवी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ | अण्डर 14 आयुवर्ग में मधु देवी ने रजत पदक जीतकर कौशाम्बी जनपद को गौरवान्वित किया इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी डॉ सच्चिदानंद यादव, क्रीड़ा सचिव श्यामलाल ,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामकिरण त्रिपाठी, ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी यह समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।