कानपुर देहात03नवम्बर23*जमीनी विवाद के कारण चचेरे भाइयों ने दो भाइयों व चाचा को कुल्हाड़ी व फरसा से काटा
एक की मौके पर मौत दो बुरी तरह घायल जिला अस्पताल रेफर
पुलिस अधीक्षक व उप जिला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
भोगनीपुर कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव में पिछले दो वर्षों से जमीनी विवाद के कारण चार चचेरे भाइयों ने अपने दो चचेरे भाइयों व चाचा को कुल्हाड़ी व फरसे से काट डाला एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भाई वह उसका पिता बुरी तरह घायल हो गया जिसे सरकारी अस्पताल पुखरायां से जिला अस्पताल चिंताजनक हालत में रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया । देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी कैलाश यादव ने बताया कि उसका भाई रतिराम यादव से पुराना लगभग दो-तीन वर्षों पुराना जमीन विवाद चल रहा है जिस कारण आए दिन गाली गलौज होती रहती थी शुक्रवार को सुबह कैलाश यादव का लड़का राजेश 45 वर्ष वह दूसरा लड़का अरविंद 42 वर्ष फावड़ा लेकर खेत की मेड साफ कर रहे थे तभी रतिराम के लड़के कमलेश यादव अमलेश सुबह कललू तथा लक्ष्मण यादव कुल्हाड़ी वह फरसा लेकर खेत पर पहुंच गए कमलेश अमलेश व कल्लू यादव ने राजेश व अरविंद यादव को मेड साफ करने से रोका जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद वह गाली गलौज होने लगा मौका पाकर कमलेश अमलेश कललूऔर लक्ष्मण ने कुल्हाड़ी व फरसे से राजेश यादव व अरविंद यादव के ऊपर हमला कर दिया जिससे राजेश यादव बुरी तरह लूलुहान होकर गिर पड़े और राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसको बचाने के लिए अरविंद यादव व पिता कैलाश यादव दौड़े जिस पर भी इन लोगों ने कुल्हाड़ी फरसा से हमला कर दिया जिससे अरविंद यादव या कैलाश भी बुरी तरह घायल हो गए तुरंत घर वालों को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घायल अरविंद यादव व कैलाश यादव को सरकारी अस्पताल पुखरायां में भर्ती कराया जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गोविंद ने अरविंद वह कैलाश को चिंता जनक के कारण जिला अस्पताल अकबरपुर रिपेर कर दिया ।हत्या की खबर पाकर देवराहट थाना प्रभारी रीना सिंह क्षेत्राधिकार व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी की मूर्ति व उप जिला अधिकारी भोगनीपुर राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे और खेत का मुआयना किया और दोनों पक्षों के कागज भी वह खतौनी मंगा कर विवाद का कारण जाना ।
कैलाश यादव ने बताया कि हमारे भाई रतीराम के लड़के कमलेश अमलेश कललूऔर लक्ष्मण आए दिन जमीन का विवाद करते रहते थे कई बार जब मकान बनाने की भी सोची यह लोग मकान भी में नहीं बनने देते थे दोनों पक्षों में लगभग 2 साल से विवाद चल रहा है जिसका तहसील वह देवराहट थाने में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ ।आज वही समस्या हत्या में तरमीम हो गई पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है म्रतक राजेश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हत्या और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापे मारे गए पुलिस की चार टीम बनाकर दबीश दी जा रही है ।मृतक राजेश तीन भाई थे जिसमें राजेश की मौत के बाद अरविंद व दूसरा भाई नरेंद्र बचे है। जबकि अरविंद भी बुरी तरह जख्मी है इस प्रकार कानपुर देहात में जमीनी विवाद के कारण गत लगभग 2 महीने के अंदर छठवीं हत्या है आए दिन जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री भी राजस्व पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर निस्तारण करवाने की कोशिश की जाती है लेकिन अधिकारी टाल मटोल करते रहते हैं जिस कारण आज छोटी सी समस्या फिर एक बार हत्या हो गई कई पुलिस थाने की फोर्स गौरी गांव में पहुंच गई है जहां तनाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी को तैनात किया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें