पंजाब02नवम्बर23*करवाचौथ वाले दिन पत्नी से मिलने आया पति 2 महीने का बच्चा लेकर हुआ फरार, अबोहर पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 02 नवंबर (शर्मा/सोनू): वरिन्द्र कुमार पुत्र पूर्ण सिंह वासी बठिण्डा जो अपनी पत्नी से मिलने के लिए फाजिल्का से आया था। करवाचौथ वाले दिन पत्नी ने पति को बुलाया था। पति-पत्नी व ससुराल पक्ष में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वरिन्द्र कुमार अपने दो महीने के बेटे को लेकर फाजिल्का से फरार हो गया। अबोहर में मलोट चौक पर बस में सवारियों व पुलिस को शक होने पर उसे बस से उतार कर थाने लाया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने छोटे बच्चे को देखरेख के लिए महिला पुलिस के हवाले किया व उसकी पत्नी भोली रानी पुत्री बिट्टु पत्नी वरिंद्र कुमार को पुलिस ने सूचना दी। रात्रि समय भोली रानी अपने परिवार के साथ नगर थाना पहुंची। उसने पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस ने भोली रानी को बच्चा सुपुर्द किया।
फोटो:2, महिला पुलिस कर्मचारी बच्चे को बोतल से दूध पिलाते हुए।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-