July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02नवम्बर23*स्कूल बेस्ड डीपीटी बूस्टर एवं टीडी टीकाकरण अभियान का सीएमओ ने किया शुभारम्भ*

कौशाम्बी02नवम्बर23*स्कूल बेस्ड डीपीटी बूस्टर एवं टीडी टीकाकरण अभियान का सीएमओ ने किया शुभारम्भ*

कौशाम्बी02नवम्बर23*स्कूल बेस्ड डीपीटी बूस्टर एवं टीडी टीकाकरण अभियान का सीएमओ ने किया शुभारम्भ*

*कौशाम्बी।* मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने आज प्राथमिक विद्यालय, बबुरा में स्कूल बेस्ड डी0पी0टी0 बूस्टर एवं टी0डी0 टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को डी0पी0टी0 बूस्टर एवं टी0डी0 का टीका लगाया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि स्कूल बेस्ड डीपीटी बूस्टर एवं टी0डी0 टीकाकरण अभियान 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 तक संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी सरकारी/निजी विद्यालयों में जाकर बच्चों का टीकाकरण किया जायेंगा। कक्षा 01 के विद्यार्थियां को डीपीटी बूस्टर तथा कक्षा-05 एवं कक्षा-10 के विद्यार्थियों को टीडी का टीका लगाया जायेंगा इस अवसर पर डीसीपीएम संजय, डीएमसी प्रदीप पाल, बीपीएम अवनीश मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सरोज एवं सहायक अध्यापकगण उपस्थित रहें।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.