अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या01नवम्बर23*बार एसोसिएशन रुदौली का चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली का बुधवार को चौथे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा।मंगलवार को हुई आम सदन की बैठक में एसडीएम के धरना प्रदर्शन स्थल पर सोमवार को ज्ञापन लेने के बाद कोई कार्यवाही अमल में न आने से नाराजगी रही।नाराज अधिवक्ताओं ने स्थगित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया था।
अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी का पर दर्ज मुकदमा सीओ सर्किल रुदौली से स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता की बहन का मेडिकल कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे धरना,प्रदर्शन,कलम बंद हड़ताल में शामिल रहे।अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को जम कर कोसा।इस बीच बार प्रतिनिधि मंडल ने एसपी ग्रामीण से मुकदमे की विवेचना सर्किल से हटा कर अलग कराए जाने की माग की।बार महामंत्री संतोष पाण्डेय ने बताया कि जनपद के अधिकारियों से बार प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है।बताया की मेडिकल के लिए टीम का गठन हो गया है।धरने कोकोषाध्यक्ष ओम प्रकाश,राम भोला तिवारी,कुलभूषण यादव,कमरुद्दीन अहमद,रवींद्र तिवारी,अनिल मिश्र,मो0 फ़हीम खान,देवेन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह,वेद प्रकाश तिवारी,इंद्र सेन मिश्र,प्रमोद दिवेदी,अब्दुल हई खान,गोरखनाथ तिवारी ने संबोधित किया।धरने की अध्यक्षता हरिनारायण यादव व संचालन गया शंकर कश्यप ने किया।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें