November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01नवम्बर23*चुल्ले में रस्सी का फंदा डालकर लटक गई विवाहिता*

कौशाम्बी01नवम्बर23*चुल्ले में रस्सी का फंदा डालकर लटक गई विवाहिता*

कौशाम्बी01नवम्बर23*चुल्ले में रस्सी का फंदा डालकर लटक गई विवाहिता*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र क़े निमतापुर गांव में एक विवाहिता ने बुधवार की दोपहर घर क़े अंदर चुल्ले में फांसी लगा लिया। घरवालों को ज़ब तक पता चला तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया। फिलहाल परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

निमतापुर गांव गुलजारी लाल यादव मेहनत मजदूरी करता है। लगभग तीन साल पूर्व उसकी शादी नीतू यादव(26) क़े साथ हुई थी। बुधवार को गुलजारी गांव में मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे नीतू घर क़े अंदर कूलर पर चढ़कर छत क़े चुल्ले में रस्सी का फंदा डालकर लटक गई। कुछ देर बाद परिजन आए तो घर क़े अंदर आधा दरवाजा खुला था। नीतू फांसी पर लटक रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार का कहना है कि परिजन फिलहाल मौत का कारण नहीं बता पा रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क़े बाद विधिक कारवाई की जाएगी।

शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar