अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या31अक्टूबर23*संयुक्त निदेशक ने प्रगति शील किसानों को बांटा निशुल्क बीज किट
भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत रुदौली ब्लॉक के कृषि किसान कल्याण केंद्र पर निरीक्षण में आए संयुक्त कृषि निदेशक डाक्टर ए के मिश्रा ने उपस्थित किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट का वितरण पास मशीन द्वारा किया।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान इस बीज को अपने अपने खेतो में बोए जिससे दलहन,तिलहन का रकबा बढ़ेगा व किसान इसे बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।बीज गोदाम पर अच्छी प्रजाति का चना,मसूर,सरसो व गेहूं का बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर एवम जिप्सम खाद और जैव उर्वरक पचहत्तर प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है।इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी अनिल गौड़,सहायक विकास अधिकारी वंश भूषण सिंह,संजय यादव,हीरालाल मौर्य,प्रगति शील किसान राजेश पांडेय,विजय कुमार शुक्ला,शिव गोविंद,हेतु लाल,गौरी शंकर पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।