नरजीता मोड़ के पास दो बाइके आपस मे भिड़ने से 6 घायल,घायलों को पुलिस ने भर्ती कराया अस्पताल में
बांदा ब्यूरो।।जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजीता मोड़ के पास आज सोमवार की दोपहर को दो बाइके आपस मे भीड़ गई जिसमे से बच्चा सहित 6 घायल हो गए।सिकहुला गांव के ग्रामीणों ने डॉयल 112 व जसपुरा पुलिस को जानकारी दी।जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँच कर निजी एम्बुलेंस तथा 108 एम्बुलेंस से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।एक बाइक में आकाश दीप उम्र 35 साल निवासी राठ अपनी पत्नी अर्चना उम्र 28 साल व बेटा गगनदीप उम्र 8 साल को अपने ससुराल तनगामऊ थाना जसपुरा लेकर अपने गांव राठ जा रहा था।वही दूसरी बाइक में योगेश यादव उम्र 24 साल ,करन 26 साल ,दिनेश 15 साल निवासी गण किशवाही थाना मौदहा जिला हमीरपुर नरजीता से जसपुरा की ओर आ रहे थे।दोनों बाइके सिकहुला गांव के नरजीता मोड़ में आमने सामने आ जाने की वजह से आपस मे भीड़ गई।सिकहुला गांव के ग्रामीणों ने तुरन्त डॉयल 112 व जसपुरा पुलिस को जानकारी दी।जानकारी मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर घायलों को जसपुरा अस्पताल लेकर आए।जहाँ से गम्भीर रूप से घायल आकाश दीप,योगेश यादव,करन तथा दिनेश को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*