अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या28अक्टूबर23*भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष के द्वारा रौजागांव रामलीला का किया गया शुभारंभ
श्री राम की अच्छाई को अपना कर अपना जीवन को सफल बनाएं…….विवेक वैश्य
भेलसर(अयोध्या)श्री राम जानकी रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष/ पूर्व अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य के द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुभारंभ किया गया।यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा।
बताते चले यह कार्यक्रम हर वर्ष ग्राम सभा रौजागांव मे आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी दूर-दूर से लोग रामलीला को देखने आते हैं।बहुत ही अच्छी लीला का आयोजन रौजागांव ग्राम सभा में किया जाता है।
नगर उपाध्यक्ष एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहां सच्चाई का साथ पकड़ कर चले क्योंकि सत्य की हमेशा जीत होती है जैसे राम ने रावण को मार कर उसका अहंकार को दूर किया।इसी तरह सच्चाई की हमेशा जीत होती है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष/ पूर्व अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी एडवोकेट विवेक कुमार वैश्य,नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, समाजसेवी/एडवोकेट अमर कौशल,सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कौशल व समिति के श्याम बिहारी,डॉक्टर बंगाली,स्वामीनाथ यादव,राम मनोहर मौर्य,राम सुमिरन लोधी,अंकित,राजा राजपूत,बहुत बड़ी संख्या में ग्राम समाज के लोग व माताएं बहने उपस्थित रहे।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”