पंजाब 27 अक्टूबर 2023* अबोहर रेलवे थाना की नई बिल्डिंग के मुहूर्त पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* अबोहर रेलवे थाना की नई बिल्डिंग के मुहूर्त पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया
पाठ के उपरांत अटूट लंगर भी बरताया गया
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): रेलवे स्टेशन अबोहर का निर्माण कार्य अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। रेलवे विभाग द्वारा अबोहर रेलवे थाने की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आज नई बिल्डिंग के मुहूर्त पर सुखमनी साहिब का पाठ रखवाया गया। इस मौके पर इंस्पैक्टर दर्शन सिंह, हैडमुंशी जरनैल सिंह, हैडमुंशी जीआरपी फाजिल्का गुरिंद्र सिंह, एडीशनल हैडमंशी जीआरपी अबोहर लवप्रीत सिंह मिन्हास, एएसआई भजन लाल, सुरिंद्र पाल सिंह, राकेश कुमार, मोहिंद्र सिंह, सुरिंद्र सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, मुंशी स्टाफ सुरिंद्र चंद, सुखविंद्र सिंह, लवप्रीत सिंह, दविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, महिला कांस्टेबल रजनीबाला, केवल धमीजा आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि बिल्डिंग के शुभ मुहूर्त के लिए पाठ करवाया गया है। पाठ के उपरांत अटूट लंगर भी बरताया गया।
फोटो सुखमणी साहिब का पाठ ।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*