कानपुर27अक्टूबर23*मीडिया अपडेट-सजेती थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव का मामला*
प्रकरण में अवगत कराना है कि शैलेंद्र प्रजापति पुत्र शिवदास प्रजापति निवासी ग्राम हमीरामऊ थाना सजेती, कानपुर नगर, उम्र 35 वर्ष के घर में सुबह करीब 11 बजे रसोई में रखें चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण रसोई के छप्पर में आग लग गई जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गई। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था जिस कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान, राशन तथा कागजात जल गए परंतु कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है तथा किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी